जबलपुर: कनाडा के नागरिकों ने देखी मतदान की प्रक्रिया, जताई खुशी

Jabalpur , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . देश में चल रही चुनावी प्रक्रिया पर सारी दुनिया की नजरें टिकी हैं और लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. Friday सुबह Jabalpurमें मतदान शुरू होने के बाद दो कनाडाई नागरिक मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया देखकर खुशी जताई.

  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर ने किया मैहर जेल का निरीक्षण

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर Lok Sabha चुनाव के पहले चरण का मतदान Friday सुबह शुरू हुआ. इसी बीच Jabalpurके एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर कनाडा के नागरिक लायल और ऐसी भी मतदान देखने के लिए पहुंचे. पूरी प्रक्रिया समझने के बाद उन्होंने Media से चर्चा की. उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को देखकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि विशाल जनसंख्या के बावजूद भारत में लोकतंत्र अपना काम कर रहा है. गौरतलब है कि Jabalpurसीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच है. यहां सुबह 11 बजे 27.41 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.

  भोपाल: मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में एक मई को होगा राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन

(Udaipur Kiran) /केशव दुबे

Leave a Comment