जबलपुरः बदमाशों ने कार रुकवाकर परिवार को लूटा, पति-बेटे के सामने गर्भवती का गला घोटा

Jabalpur ः बदमाशों ने कार रुकवाकर परिवार को लूटा, पति-बेटे के सामने गर्भवती का गला घोटा

Jabalpur , 5 मई (Udaipur Kiran) . शहर के भोला नगर में Saturday देर रात बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने अपने पति और बच्चे के साथ मायजा रही गर्भवती महिला की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकरMurder कर दी और मोबाइल, पर्स और गहने लेकर भाग गए. राहगीरों की सूचना पर Police मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पूरे शहर की नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाशों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. महिला छह महीने की गर्भवती थी.

  शिवपुरी: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस में लगी आग, बाल बाल बची यात्रियों की जान

Police से मिली जानकारी के अनुसार, रेशमा चौधरी (28) का मायका शहर के मदर टेरेसा नगर में है. ससुराल बरेला इलाके के कजरवारा में है. पति शुभम चौधरी प्राइवेट नौकरी करते हैं. रेशमा Saturday रात 11 बजे पति के साथ मायके जा रही थी. भोला नगर में बदमाश उनकी गाड़ी के सामने आ गए. पत्थर मारकर कार का शीशा फोड़ दिया. शुभम गाड़ी रोककर बाहर निकले तो बदमाशों ने घेरकर हमला कर दिया. शुभम वहीं बेहोश हो गए. इसके बाद बदमाश रेशमा का मंगलसूत्र, झुमके, नेकलेस खींचने लगे. विरोध करने पर उसे पीटा और दुपट्टे से गला घोंटकरMurder कर दी. लूट औरMurder के बाद आरोपी भाग निकले. करीब 20 मिनट बाद राहगीर वहां से गुजरे. उन्होंने शुभम को सड़क पर बेहोश पड़ा देखा. गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रेशमा मृत पड़ी थी. डेढ़ साल का बच्चा वहीं बैठकर रो रहा था. सूचना पर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तीन टीमें गठित की हैं.

  बड़वानीः ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में लगी आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान

शुभम ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. बहुत दिन से रेशमा मायके आना चाहती थी, इसलिए Saturday शाम 8 बजे हम घर से निकले. कंजरवारा से निकलने के बाद पाटबाबा मंदिर जाकर पूजा की. वहां से मदर टेरेसा नगर के लिए आगे बढ़े. भोला नगर के पास ब्रिज के नीचे हमला हो गया. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश दो मोबाइल, 10 हजार रुपए से भरा पर्स, मंगलसूत्र, झुमके लूटकर भागे हैं. Police मामले की जांच कर रही है.

  खरगोनः कलेक्टर शर्मा ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

(Udaipur Kiran) / उमेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *