जबलपुरः गर्भाशय की रुग्णता विषय पर एम्पॉग्स की दो दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस शुरू

Jabalpur ः गर्भाशय की रुग्णता विषय पर एम्पॉग्स की दो दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस शुरू

Jabalpur , 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में प्रदेश के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के एम्पॉग्स की दो दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस Saturday को स्थानीय तिलवारा रोड स्थित Hotel में प्रारंभ हुई. गर्भाशय को बचाएं तथा रुग्णता एवं मृत्यु की रोकथाम विषय पर आयोजित इस स्टेट कांफ्रेंस के पहले दिन किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं मे स्त्री रोगों के बचाव एवं रोकथाम से संबंधित अपने शोध पत्रों और अनुभवों को राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों ने साझा किया एवं अपने विचार रखे.

  कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी पर कार्रवाई करें निर्वाचन आयोग, भाजपा ने की शिकायत

स्टेट कांफ्रेंस का शुभारम्भ स्वास्थ्य संचालक एवं स्टेट नोडल प्रिवेंटिव गायनेकोलॉजी डॉ रचना दुबे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया. सम्मेलन में एंपॉग्स स्टेट कॉन्फ्रेंस में डॉ रचना दुबे ने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की रोकथाम एवं उपचार के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. बताया गया कि पीसीओएस की समस्या आज के समय में बहुत आम हो चुकी है. पांच में से हर दो महिलाओं को पीसीओएस हो रहा है. यह विभिन्न बीमारियों का लक्षण है, जिसमें मोटापा, मधुमेह, वजन बढ़ना, महिलाओं में पुरुषों की तरह चेहरे पर बाल आना, मुहांसे होना आदि शामिल है. निः संतानता का प्रमुख कारण भी पीसीओएस है.

  जबलपुर : धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती

डॉ.रचना दुबे ने बताया कि पीसीओएस को जीवनशैली एवं खानपान में बदलाव कर एवं कुछ आवश्यक दवाओं के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है. सम्मेलन का समापन Sunday 28 अप्रैल को होगा.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment