जगदलपुर : भार वाहक पशुओं का 12 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपयोग प्रतिबंधित

भार वाहक पशु

जगदलपुर, 06 मई (Udaipur Kiran) . जिले में माह मई व जून में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान भार वाहक पशुओं पर सामग्री रखकर या सवारी परिवहन करने से पशु बीमार हो सकते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो सकती है. इसे मद्देनजर रखते हुए Collector विजय दयाराम द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण, परिवहन एवं कृषि उपयोगी पशुओं पर पशु क्रूरता निवारण नियम 1965 के अनुसार बस्तर जिले के सीमा अंतर्गत पशुओं के सहायता से चलने वाले समस्त साधन जिसमें भारवाहन या सवारी परिवहन का कार्य किया जाता है. ऐसे पशुओं का दोपहर 12 बजे से 03 बजे के बीच तत्काल प्रभाव से आगामी 30 जून 2024 तक भारवाहन या सवारी परिवहन हेतु उपयोग पर प्रतिबंधित किया गया है, यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.

  चार जून को बीजेडी सरकार का एक्सपायरी डेट, दस जून को ओडिशा में बनेगी भाजपा सरकार : विष्णु देव साय

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *