जांजगीर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सबसे बड़े भ्रष्टाचारीः विष्णु देव साय

जांजगीर Lok Sabha के कांग्रेस प्रत्याशी सबसे बड़े भ्रष्टाचारी - विष्णु देव साय
जांजगीर Lok Sabha के कांग्रेस प्रत्याशी सबसे बड़े भ्रष्टाचारी - विष्णु देव साय

Raipur/जांजगीर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . जब मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष था, मुझे अच्छे से पता है तब तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री और वर्तमान में जांजगीर Lok Sabha के कांग्रेस प्रत्याशी ने खूब भ्रष्टाचार किया. उन्होंने नगरीय निकाय की 152 प्रतिशत जमीनों को बेचने का काम किया. वो भी बड़े भ्रष्टाचारी हैं. तब हमने इसका खूब विरोध भी किया था. जांजगीर में आयोजित विशाल नामांकन रैली में Chief Minister विष्णु देव साय ने कांग्रेस और शिव डहरिया को जमकर लताड़ा.

उन्होंने कहा कि शिव डहरिया ने आरंग में दो-तीन सौ गरीबों का पट्टा खारिज किया और खुद गरीब बनकर सरकारी जमीन का पट्टा लेकर उसमें गड़बड़ी की. उसने केवल जमीन लूटने का काम किया. उसकी धर्मपत्नी ने भी सरकारी घर में कब्ज़ा कर उसे अपना ऑफिस बनाया. ऐसे लोगों को जिताकर जांजगीर के लोगों का कोई भला नहीं होने वाला है. अगर भूल से वो जीते तो जांजगीर की जमीनों पर भी कब्ज़ा कर लेंगे. इनसे सतर्क रहना है, इनको फिर से सबक सिखाना है.

साय ने कहा कि ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला होगा. मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, मजदूर, किसान सभी वर्गों को मिला है. साथ में 15 वर्षों की रमन सरकार की योजनाओं, 3 महीने में हमारी सरकार द्वारा किये गए जनहित के कार्यों का लाभ सबको मिला है. इसलिए आप सभी गांव-गांव जाएं, भाजपा की प्रचंड जीत को सुनिश्चित करें. ये आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूँ.

  जगदलपुर : फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऑटो गिरवी रखने वाला ठगी का आरोपित गिरफ्तार

Chief Minister ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में आपके खाते में राशि आ जाएगी.

साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

  बाईपास मार्ग पर मिला वन्य प्राणी भालू का शव

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. इनको फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है.

विष्णु देव साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव देश के देश के यशस्वी Prime Minister Narendra Modi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया. मोदी जी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.

  वर्तमान शिक्षा नैतिक मूल्यों के बिना अधूरी : डॉ. गिरीश चन्देल

कमलेश जांगड़े के लिए मांगे वोट- साय ने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी को श्रीमती कमलेश जांगड़े को Member of parliament बनाना होगा. इसलिए आप सभी गांव-गांव जाएं और मोदी सरकार, रमन सरकार व हमारी सरकार ने 3 महीने में जनहित का जो काम किया उसको बताएं. Lok Sabha का क्षेत्र बड़ा होता है इसलिए आप सभी चुनाव प्रचार में जुट जाएं. आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर कमलेश जांगड़े को प्रचंड मतों से जिताना होगा. यह आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूँ.

नामांकन रैली में उप Chief Minister अरुण साव, Lok Sabha प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक गण धरमलाल कौशिक, खुशवंत साहेब, Member of parliament गुहाराम अजगल्ले, पूर्व Member of parliament कमला देवी पाटले, अनुराग सिंहदेव, गौरीशंकर अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कृष्णकांत चंद्रा, सौरभ सिंह, सनम जांगड़े, खिलावन साहू, दिनेश लाल जांगड़े, लीलाधर सुल्तानिया, गुलाब चंदेल, सुभाष जालान, प्रशांत सिंह ठाकुर, संतोष लहरे, केशव चंद्रा, चौलेश्वर चंद्राकर, रवि पांडेय, चुन्नीलाल साहू, गीतांजलि पटेल, संयोगिता सिंह जूदेव, धनीराम धीवर सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा/प्रभात

Leave a Comment