जींद: जर्मनी भेजने का झांसा दे ठगे 18 लाख

लोगो.

जींद, 2 मई (Udaipur Kiran) . जुलाना थाना Police ने जर्मनी भेजने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की राशि हडपने तथा फर्जी वीजा देने पर तीन युवकों को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव पडाना निवासी मनजीत ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था. जानकार के माध्यम से उसका संपर्क Hisar अबरोड कनेक्शन इमीग्रेशन से हुआ. Hisar कार्यालय पर दडबा कला निवासी हैप्पी, आदमपुर मंडी निवासी पुष्प, गांव केमरी निवासी राजेश तथा दो अन्य युवक और मिले. जिन्होंने जर्मनी भेजने के नाम पर 18 ला रुपये की डिमांड की. उन्होंने ग्रीस के रास्ते जर्मनी भेजने की बात कही. 20 जून 2023 को शपथ पत्र के साथ 15 लाख रुपये की राशि दे दी गई. आरोपितों ने ग्रीस का नकली वीजा भी दिखाया. फिर उससे दस्तावेजों के नाम पर ओर राशि ली गई. 14 जुलाई 2023 को जुलाई को उसे जर्मनी भेजा जाना था. वीजा नकली होने के कारण वह जर्मनी नही जा सका. फिर 18 मई उसे वाया दुबई से जर्मनी भेजने की बात कह कर दुबई भेज दिया. फिर वहां पर दलालों ने कहा की किरगिस्तान से होते हुए जर्मनी जाना होगा. फिर उसे बंदी बना कर फर्जी तरीके से बेलारूस भेज दिया. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई ओर बॉर्डर को क्रॉस पर पौलेंड में धकेल दिया.

  हिसार : साइबर ठगों ने महिला को फर्जी रसीद भेजकर ठग लिए 90 हजार

जिसके बाद वह किसाी तरह वह जान बचा कर वापस रसिया आया और परिजनों को अवगत कराया. 29 अगस्त को डिमांड पर उसके परिजनों ने एक लाख दस हजार रुपये और दे दिए. जिस पर वह रशिया से वापस दुबई आया. सितंबर में वह घर लौट आया. जिस पर आरोपितों ने नीदरलैंड भेजने का आश्वासन दिया और व्हाट्सअप पर वीजा भेजा, जो फर्जी पाया गया. जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. वीरवार को जुलाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि Police ने मनजीत की शिकायत पर हैप्पी, पुष्प बेनीवाल, राजेश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  यमुनानगर: आम आदमी पार्टी में महिलाओं के प्रति सम्मान नहीं: कंवर पाल

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *