जींद: नीट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

जींद, 5 मई (Udaipur Kiran) . जिले में नीट यूजी की परीक्षा Sunday को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. नीट परीक्षा के लिए शहर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए. जिसमें 2036 परीक्षार्थियों ने दोपहर बाद नीट की परीक्षा देनी थी. नीट की परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र इंडस पब्लिक स्कूल में 644, डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 624, आधारशिला स्कूल परीक्षा केंद्र में 456 तथा हैप्पी नर्सरी स्कूल में परीक्षा केंद्र पर 312 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी.

  फरीदाबाद: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की भेजी 2246 शिकायतें

परीक्षा में डीएवी में नौ बच्चे अनुपस्थित, आधारशीला में आठ, हैप्पी नर्सरी में दस तो इंडस स्कूल में 14 बच्चे अनुपस्थित रहे. कुल 1995 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान उडनदस्तों के साथ सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से लगातार नजर रखी जाती रही. परीक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे. दोपहर दो बजे शुरू हुई परीक्षा के लिए सुबह साढ़े 11 बजे परीक्षा केंद्रों एंट्री शुरू कर दी गई थी. रोल नंबर स्लीप, आधार कार्ड, एक फोटो तथा पारदर्शी पानी की बोतल के सिवाय कुछ भी अंदर नही ले जाने दिया गया. परीक्षा केंद्रों के बाहर Policeबल तैनात रहा. परीक्षा कॉआर्डिनेटर अरूणा शर्मा ने बताया कि चार परीक्षा केंद्रों पर 2036 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. 41 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि 1995 परीक्षार्थियों परीक्षा दी. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है.

  फरीदाबाद : चार किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *