टॉवर नहीं लगाकर JIO उठा रहा सब्सिडी का फायदा

Udaipur. वल्लभनगर क्षेत्र के वली गांव में जियो कंपनी को यूएसओ द्वारा टॉवर लगाने का लाइसेंस दिए जाने के बाद भी टॉवर नहीं लगाकर सब्सिडी का फायदा लिया जा रहा है. वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं जनता सेना Rajasthan के संरक्षक रणधीरसिंह भीण्डर ने इस संबंध में भारत संचार निगम लि के सीजीएम को पत्र लिखा है.

  दो दिन में सात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट

भीण्डर ने सीजीएम को बताया कि इसका पता तब चला जब ग्रामीणों ने भारत संचार निगम को उपरोक्त टॉवर लगाने का अनुरोध किया तो तब भारत संचार निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि वहां तो जियो का टॉवर पहले से लगाया हुआ है जबकि सभी जानते हैं कि वहां कोई टॉवर अब तक लगा ही नहीं है.

  दो दिन में सात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट

जनता सेना के प्रदेश महामंत्री पारस Nagaur ी ने ग्रामीणों की मांग पर वली गांव में बीएसएनएल टॉवर लगाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को कॉल करने की सुविधा मिले. साथ ही जियो के अधिकारियों के खिलाफ टॉवर न लगा स्थानीय नागरिकों को सुविधा से वंचित रखने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है.

2 comments

  1. Shi hai uchit karyvahi kar is mamle ka jahir kre taki dusri jagah bhi esa ho skta hai

  2. Shi hai uchit karyvahi kar is mamle ka jahir kre taki dusri jagah bhi esa ho skta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *