कानपुर: बजरंग दल के कानपुर प्रमुख को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

कानपुर: बजरंग दल Kanpur प्रमुख को Police ने किया हाउस अरेस्ट

कानपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बजरंग दल के Kanpur प्रमुख कृष्णा तिवारी को Police ने Saturday को उनके घर पर ही उन्हें नजरबंद कर दिया है. यह जानकारी Police उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने दी.

उन्होंने बताया कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पनकी मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए बजरंग दल के Kanpur प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया था. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृष्णा तिवारी घर से न निकल पाएं, इसके लिए Police बल तैनात कर दिया गया है. Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

  बाबा साहब के संविधान को कोई बदल नहीं सकता : असीम अरुण

वहीं, दूसरी तरफ बजरंग दल प्रमुख ने वीडियो जारी करके आज पुन: बताया कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. लेकिन सपा विधायक अमिताभ बाजपेई वही है, जो सुंदरकांड का जमकर विरोध किया था. सपा के विधायक बनने के बाद वह हिन्दू नहीं, अब मुल्ला बन चुके हैं.

(Udaipur Kiran) /राम बहादुर/राजेश

  रेलवे सुरक्षा बल ने ई-रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले को गिरफ्तार किया

Leave a Comment