खंडवाः गलत साइड से घुसे ट्रक को रोकने गए जवान को कुचलने की कोशिश

खंडवाः गलत साइड से घुसे ट्रक को रोकने गए जवान को कुचलने की कोशिश

खंडवा, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . जिले में डंपर और ट्रक चालक इतने बेखौफ हो चुके हैं कि गलत साइड में घुसने या ओवरलोड वाहन को पकड़ने पर जवानों को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला खंडवा शहर के इंद्रा चौक पर भी Tuesday को भी सामने आया, जिसमें रांग साइड में घुसने पर ट्रक को जवानों ने रोका. वो यहां नहीं रुका और आगे एक जवान ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने तेज गति से जवान को कुचलने का प्रयास किया. जवान ने सतर्कता से किसी तरह अपनी जान बचाई.

  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, लंबे समय से थीं अस्वस्थ

ट्रक चालक द्वारा वाहन से जवान पर किए गए इस हमले की घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल Media पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि, Police ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रैफ़िक जवान कुणाल ज्ञानी ने बताया कि Tuesday दोपहर करीब 12 बजे वह ड्यूटी पर थे. तब गलत दिशा से ट्रक क्रमांक आरजे 17 जी ए 5818 का चालक पुराने Railwayब्रिज की तरफ से आकर बिना घुमाए गलत साइड से ब्रिज पर चढ़ रहा था. उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक वहां से वाहन तेज गति से लेकर भागा. जवान ने अपनी बाइक से आगे जाकर इंद्रा चौक पर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने अपना वाहन जवान पर चढ़ाने की कोशिश की. ट्रैफ़िक जवान की सतर्कता से उसकी जान बच गई. अन्यथा बड़ा हो सकता था.

  खरगोनः कलेक्टर ने की पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा

ट्रक चालक अपना वाहन लेकर आगे भागा. जिसे कोतवाली और ट्रैफ़िक जवानों ने रजिस्ट्री कार्यालय के पास से पकड़ा. आरोपित चालक ने यहां भी हंगामा खड़ा किया. ट्रैफ़िक Police पर रुपये मांगने के आरोप लगाने लगा. Police की मदद से ट्रक व चालक को कोतवाली थाने लाया गया.

वाहन चालक की करतूत का वीडियो घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जो सोशल Media पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ट्रक चालक ट्रैफिक जवान को कुचलने की पूरी कोशिश कर रहा था. घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित चालक साजिद पुत्र सईद निवासी सुसनेर जिला आगर के विरुद्ध केस दर्ज किया.

  खरगोनः वृद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *