कुणाल घोष ने डेरेक ओ ब्रायन से मुलाकात की

Kolkata , 04 मई (Udaipur Kiran) . तृणमूल कांग्रेस की West Bengal इकाई के महासचिव पद से हटाए गए कुणाल घोष ने सुलह के संकेत देते हुए Saturday को राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन से मुलाकात की. घोष, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के साथ दोपहर में बालीगंज स्थित डेरेक के कार्यालय गए. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के रुख से अलग बयान देने के लिए Wednesday को कुणाल घोष को पार्टी के West Bengal महासचिव पद से हटा दिया था. तृणमूल ने यह कदम Kolkata उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ उनके मंच साझा करने और उनकी प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद उठाया. घोष को पद से हटाने की घोषणा डेरेक ने ही की थी.

  फंदे से लटका मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव

बैठक के बाद बसु ने कहा कि संगठन को मजबूत करने और भाजपा से एकजुट होकर लड़ने पर चर्चा हुई. कोई मनमुटाव नहीं है. बसु ने पत्रकारों से बात की लेकिन घोष ने कोई टिप्पणी नही की. (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *