विवेचना अधिकारी से लापता लड़की के विवेचना की अद्यतन जानकारी तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल Prayagrajमें भर्ती बीमार पिता राम मुनि पांडेय को Hyderabad से देखने आई शिकायतकर्ता की बहन अंकिता पांडेय 22 वर्ष के लापता होने की रिपोर्ट के विवेचना की अद्यतन जानकारी मांगी है. कहा है कि विवेचनाधिकारी हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दे. याचिका की अगली सुनवाई 20 मई को होगी.

  हाईकोर्ट ने कहा- स्कूलों में स्टेशनरी की दुकानें, लेकिन डिस्पेंसरी एक में भी नहीं

यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ तथा न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने गांव चंद्रापुर, थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर के निवासी एस वी पांडेय की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है.

मालूम हो कि याची के पिता 3 जुलाई 23 को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किए गए. उन्हें देखने याची की बहन जो Hyderabad में नौकरी करती है, आई थी. पिता की 5 जुलाई 23 को मौत हो गई. उसके बाद बहन कहीं नहीं दिखाई दी. काफी तलाश की गई जब पता नहीं चला तो 23 जनवरी 24 को कोतवाली Prayagrajमें गुमशुदगी की First Information Report दर्ज कराई गई है. बहन का पता न चल पाने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. कोर्ट ने विवेचना की स्थिति की जानकारी और अब दुबारा लेटेस्ट रिपोर्ट मांगी है.

  जम्मू की नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) /आर.एन/दिलीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *