भाजपा का चुनावी अभियान समझने के लिए नेपाल के पांच दलों के नेता दिल्ली में

काठमांडू, 01 मई (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी के निमंत्रण पर चुनावी अभियान को समझने के लिए पांच दलों के नेता Wednesday को दिल्ली पहुंच गए हैं. भाजपा के विदेश विभाग ने दुनिया के कई देशों के राजनीतिक दलों के साथ नेपाल के पांच राजनीतिक दलों को भी निमंत्रण भेजा था.

  श्रीलंका में 10 पाकिस्तानी तस्करों को दस-दस साल की जेल

नेपाल की तरफ से भाजपा के चुनावी अभियान को समझने के लिए नेपाली कांग्रेस के Member of parliament उदय शमशेर राणा, नेकपा एमाले की तरफ से विष्णु रिमाल, माओवादी की तरफ से मातृका यादव और जनमत पार्टी की तरफ से डॉ. जयकान्त राउत आज दिल्ली रवाना हुए.

भाजपा विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने भाजपा के चुनावी अभियान को दिखाने और समझाने के लिए नेपाल सहित कई देशों के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाया है. इन विदेशी दलों के प्रतिनिधियों को आज भाजपा मुख्यालय पर चुनावी प्रचार अभियान से जुड़े कार्यों का अवलोकन करवाया गया. आज शाम को ही विदेशी प्रतिनिधियों की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात तय है. इसके अलावा विदेशी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात होगी.

  ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार को धन देने के मामले में रोक के आदेश को अपीलीय अदालत ने बरकरार रखा

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *