लोकसभा चुनाव: राजस्थान की 12 सीटों पर पौने 12 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान

jaipur में मतदान के लिए लगी कतार
jaipur में मतदान के लिए लगी कतार

jaipur, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Rajasthan में पहले चरण की 12 Lok Sabha सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 07 बजे से मतदान के शुरू होने के बाद से दोपहर 11.45 बजे तक 22.59 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. सुबह 09 बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

श्रीगंगानगर, बीकानेर, churu, झुंझूनूं, Sikar, jaipur ग्रामीण, jaipur, अलवर, Bharatpur , Karauli -Dholpur, दौसा और Nagaur सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज के चरण में चार सीटें ऐसी हैं जिनकी चर्चा देशभर में है. इनमें Nagaur , बीकानेर, Alwar और churu हैं. यहां दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक भाजपा के बागी Member of parliament मैदान में हैं. Nagaur सीट पर इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल का भाजपा की ज्योति मिर्धा से मुकाबला है. पहले चरण में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला करीब 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता करेंगे.

  पानी की मांग को लेकर खाली मटके फोड़े

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पूर्वाह्न 11.45 बजे तक Shri Ganga Nagar में 27.70, Bikanerमें 21.50, churu में 24.56, झुंझुनूं में 18.91, Sikar में 20.97, jaipur ग्रामीण में 22.02, jaipur में 26.48, Alwar में 24.58, Bharatpur में 20.93, Karauli -Dholpur में 19.78, दौसा में 20.88 और Nagaur Lok Sabha सीट पर 22.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी Lok Sabha सीटों पर सुबह 07 बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है.

  विद्यार्थी परिषद ने किया कुलपति सचिवालय का घेराव

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment