लोकसभा चुनाव : भाजपा नेताओं का संकल्प पहले मतदान फिर जलपान

भाजपा 

jaipur, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की शेष 13 सीटों पर मतदान Friday को होगा. भाजपा नेताओं के साथ Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जहां आमजन से बढ़- चढ़कर मतदान करने की अपील की है, वहीं स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को चरितार्थ करेंगे.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी प्रात: 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर प्रात:7.15 बजे मतदान करेंगे. वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 32 में प्रात:8 बजे मतदान करेंगी. राज्य सभा Member of parliament मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, Member of parliament देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली Lok Sabha प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाडा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे. Jalore Lok Sabha प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे. वहीं kota से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में प्रात: 9 बजे तथा Bhilwara Lok Sabha प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाडा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे.

  प्रो. अजय कुमार शर्मा को तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

वहीं उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में प्रात: 7 बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60 में, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोडा रायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर kota के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह 7 बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे. वहीं भीम विधायक हरि सिंह रावत भीम के नंदावट के बूथ नंबर 53, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजनगर के गांधी सेवा सदन के बूथ संख्या 103 में, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा नाकोडा कॉलोनी के मतदान केंद्र पर प्रात: 8 बजे, किशनगंज विधायक ललित मीणा गदरेटा में प्रात: 7 बजे, अंता विधायक कंवरलाल मीणा अकलेरा में प्रात: 7 बजे, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी छीपा बडौद पुरानी इमारत में प्रात: 7 बजे मतदान करेंगे.

  भाजपा युवा मोर्चा का ”एक परिंडा मेरा भी” अभियान शुक्रवार से

Ajmer Lok Sabha के Ajmer दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में प्रात: 7 बजे, Ajmer उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में 7 बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में 7 बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में प्रात: 7 बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में 7 बजे, किशनगढ से भागीरथ चौधरी बूथ संख्या 49 में प्रात: 7 बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में 7 बजे मतदान करेंगे.

  आलोचना के कारण कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ ज्यादा पॉपुलरः अशोक गहलोत

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Comment