लोकसभा चुनावः मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया…..

मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया…

– पद्मा विद्यालय की छात्राओं ने संगीतमयी नृत्य नाटिका के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

Gwalior, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . “मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया” लोकगीत की धुन पर शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदान पर केन्द्रित संगीतमयी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही सभी को मतदान करने का संदेश दिया. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन एवं संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने इस प्रस्तुति की खुलकर सराहना की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने इस अवसर पर सभी को लोकतंत्र के महापर्व सात मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई. साथ ही स्वयं वोट डालने एवं अपने परिजनों, मित्रों व पड़ोसियों को मतदान के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया.

  जीतू पटवारी इस्तीफा दें, कांग्रेस नेतृतव उन पर कार्रवाई करे: डॉ. मोहन यादव

दरअसल, स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत Wednesday को तानसेन रेसीडेंसी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में यह प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर Police महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोत्रिय, Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, Police अधीक्षक धर्मवीर सिंह व जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ व युवा मतदाता मौजूद थे.

  राजगढ़ःसूने घर से चार लाख के सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी

पद्मा विद्यालय की छात्रा कामाक्षी को बनाया स्वीप का ब्राण्ड एम्बेसडर

पद्मा विद्यालय के आचार्य बृजेश यादव के निर्देशन व छात्रा कामाक्षी की कोरियोग्राफी में महिलाओं द्वारा संचालित “पिंक बूथ” सहित मतदान के महत्व को रेखांकित कर रही मनोहारी प्रस्तुति को दर्शकों की खूब सराहना मिली. संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने इस उत्कृष्ट प्रस्तुति से खुश होकर कामाक्षी को स्वीप का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की. साथ ही कहा कि जिले में जगह-जगह इस नृत्य नाटिका का मंचन कराकर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित कराया जाएगा.

Lok Sabha चुनाव में सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें: राजन

  मप्रः यूपी के सीएम योगी समेत भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व आज प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि मतदान करने में Gwalior जिला प्रदेश में बहुत पीछे है. पिछले Assembly Elections में Gwalior जिले का मतदान प्रतिशत मात्र 60 प्रतिशत रहा, जबकि प्रदेश का औसत 78 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी को वोट के माध्यम से सरकार चुनने का अधिकार है. इसका हम सभी को अपने वोट का उपयोग करना चाहिए. इस बार के Lok Sabha चुनाव में सभी बढ़चढ़कर मतदान के लिये आगे आएं. सभी लोग न केवल स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें.

(Udaipur Kiran) / उमेद

Leave a Comment