लोकसभा चुनाव: विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर

Lok Sabha चुनाव: विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर

Jodhpur , 22 अप्रेल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दिन बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता प्रेम सिंह चौधरी ने आदेश जारी कर सभी बूथ पर संबंधित अधिकारियों के कॉन्टेक्ट नंबर चस्पा करने के आदेश दिए हैं.

  बांसवाड़ा में पहला बगलामुखी मन्दिर एवं साधना केन्द्र लेगा मूर्त रूप

उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों पर बिजली बंद नहीं हो इसके लिए डिस्कॉम की ओर से व्यवस्था की गई है. संभागीय मुख्य अभियंता प्रेमसिंह चौधरी द्वारा Jodhpur संभाग के सभी वृत अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता एवं फीडर इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर की सूची लगाए ताकि चुनाव कार्य में विद्युत आपूर्ति के कारण किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर वहां मौजूद मतदान कर्मी तुरंत डिस्कॉम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकें. साथ ही यह निर्देश भी दिए कि मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सभी वृत में चलने वाली कंट्रोल रूम को भी सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं.

  सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में रोज भेजे जा रहे टैंकर

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment