लोकसभा चुनाव : हिमाचल प्रदेश चुनाव होगा रोचक, भाजपा के सामने कांग्रेस के नए चहरे

Congress : Bjp

शिमला, 01 मई (Udaipur Kiran) . Himachal Pradeshमें इस बार का Lok Sabha चुनाव बेहद रोचक होने वाला है. राज्य की सभी चारों सीटों पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के नए चेहरों से होगा. हमीरपुर Lok Sabha सीट पर भाजपा से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस ने सतपाल रायजादा को उतारा है.

कांगड़ा Lok Sabha सीट पर कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को उतारकर चुनावी रण को रोचक बना दिया है. उनका मुकाबला भाजपा के राजीव भारद्वाज से होगा. हमीरपुर से भाजपा के कदावर नेता अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस ने ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा पर दांव खेला है. रायजादा वर्ष 2017 के Assembly Elections में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतपाल सिंह सत्ती को हरा चुके हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस ने हमीरपुर में राजपूत वोटरों के वर्चस्व को देखते हुए सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा है. भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी राजपूत हैं.

कांगड़ा सीट पर दोनों दलों ने ब्राह्मण चेहरों पर भरोसा जताया है. खास बात यह है कि कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार अपना पहला Lok Sabha चुनाव लड़ेंगे. 71 वर्षीय आंनद शर्मा हिमाचल से दो बार राज्यसभा Member of parliament रहे हैं. वह यूपीए सरकार के दो कार्यकालों में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. Shimla के मूल निवासी आंनद शर्मा को कांगड़ा से उतारने के कांग्रेस आलकमान के फैसले को चौंकाने वाला माना जा रहा है. राज्य की अन्य दो सीटों मंडी और Shimla में कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. देशभर में मंडी Lok Sabha सीट चर्चा में बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा ने बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दी है, वहीं कांग्रेस की ओर से दिवंगत वीरभद्र के बेटे व युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के उतरने से चुनाव हाई प्रोफाइल व रोमांचक बन गया है. इस सीट पर वीरभद्र परिवार का वर्चस्व रहा है. वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह मंडी सीट से वर्तमान Member of parliament हैं. विक्रमादित्य सिंह रामपुर सियासत के राजा हैं. ऐसे में इस सीट पर क्वीन बनाम किंग का मुकाबला होगा.

  बिकाऊ विधायकों से भाजपा कार्यकर्ता भी दुखी, 15 करोड़ से अधिक में बिके हैं लखनपाल : सुखविंदर सिंह सुक्खू

भाजपा ने दो और कांग्रेस ने चारों सीटों पर बदले उम्मीदवार

Lok Sabha चुनाव 2019 में भाजपा ने राज्य की चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, बावजूद इसके पार्टी ने यहां दो उम्मीदवार बदल दिए हैं. मंडी से पूर्व उम्मीदवार व Member of parliament रहे रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया गया है. कांगड़ा सीट पर किशन कपूर की जगह संगठन से जुड़े राजीव भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं. जिन दो सीटों में भाजपा ने अपने मौजूद उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, उनमें हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और Shimla से सुरेश कश्यप हैं. अनुराग ठाकुर हमीरपुर से लगातार चार बार जीत चुके हैं. Shimla से सुरेश कश्यप दूसरा Lok Sabha चुनाव जीतने के इरादे से मैदान में हैं.

  कांग्रेस की झूठी गारंटियों से जनता में भारी आक्रोश : अनुराग ठाकुर

कांग्रेस ने चारों सीटों पर उतारे नए उम्मीदवार

खास बात यह है कि सभी चारों उम्मीदवार पहली बार Lok Sabha के रण में किस्मत आजमा रहे हैं. कांगड़ा से आनंद शर्मा को छोड़कर अन्य तीन सीटों पर युवाओं को उतारकर कांग्रेस की कवायद युवा वोटरों को आकर्षित करने की है. मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह 35 साल के हैं. Shimla से विनोद सुल्तानपुरी 42 और सतपाल रायजादा 52 वर्षीय हैं. वहीं भाजपा की बात करें तो मंडी से कंगना रनौत 37 वर्ष, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 49, Shimla से सुरेश कश्यप 53 और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज 58 साल के हैं.

आंनद शर्मा को उतारकर कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड

कांगड़ा से राष्ट्रीय नेता आनंद शर्मा को उतारकर कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेला है. कांगड़ा में ब्राह्मण वोटरों की तादाद करीब 20 फीसदी है. भाजपा ने भी ब्राह्मण चेहरे राजीव भारद्वाज को उतारा है. आनंद शर्मा की छवि राष्ट्रीय नेता की है. उन्हें टिकट देकर कांग्रेस की सभी गुटों को एकजुट करने की रणनीति है. कांगड़ा Lok Sabha की 17 में से 10 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. इन विधायकों की Lok Sabha चुनाव में अग्निपरीक्षा होगी. आंनद शर्मा Shimla के मूल निवासी हैं. उनके कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से बाहरी होने का मुद्दा भाजपा चुनाव में भुना सकती है.

  कंगना रनौत के पास 91.66 करोड़ की संपति

तीन सीटों पर Chief Minister सुक्खू की पसंद के उम्मीदवार

हिमाचल में कांग्रेस उम्मीदवार तय करने में हाईकमान ने Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू की पसंद का ध्यान रखा है. चार में से तीन सीटों पर Chief Minister की पसंद को तरजीह मिली है. कांगड़ा से उतारे गए आनंद शर्मा दिवंगत वीरभद्र सिंह के सियासी विरोधियों में रहे हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर के खिलाफ उम्मीदवार चयन करने में भी सुक्खू की पसंद चली और उन्होंने अपने सिपाहसालार सतपाल रायजादा को टिकट दिलाई है. Shimla Lok Sabha सीट से विनोद सुल्तानपुरी भी सीएम सुक्खू के करीबी हैं. एकमात्र मंडी सीट ही ऐसी है, जहां वीरभद्र परिवार फिर चुनाव मैदान में है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों सीएम सुक्खू के साथ मतभेद के चलते कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था.

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *