लोकसभा चुनावः मतदान सम्पन्न कराकर लौटे मतदान दल

Lok Sabha चुनावः मतदान सम्पन्न कराकर लौटे मतदान दल

– जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुष्पाहारों से किया आत्मीय स्वागत

Gwalior, 7 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत Gwalior जिले में Tuesday को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के बाद Tuesday की देर शाम एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ. एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों के पहुँचने पर Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया. साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया.

  जबलपुर: करोड़ों के गबन पर ईओडब्ल्यू ने बिशप सहित सचिव पर धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

अपर Collector टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजयराज तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया. एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम समाचार लिखे जाने तक जारी था. Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की मौजूदगी में 123 सेक्टर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का काम किया जा रहा है.

  मुरैना: विद्युत विभाग की टीम ने 19 उपभोक्ताओं पर की कार्यवाही

दिव्यांगजनों के मतदान दल के वाहन पर पहुँचकर किया स्वागत

जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान दल का संचालन दिव्यांग अधिकारियों के मतदान दल ने किया. Gwalior दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-191 पागनबीसी पर मतदान कराकर लौटे दिव्यांग मतदान दल के वाहन के समीप जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान पहुँचीं और सभी का पुष्पाहारों से स्वागत किया.

  छतरपुर: भूसे के ढेर में दफन मिला युवक का शव, फैली सनसनी

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *