लोकसभा चुनावः जबलपुर में मतदान दलों की वापसी पर पुष्पहारों से किया गया स्वागत

Lok Sabha चुनावः Jabalpurमें मतदान दलों की वापसी पर पुष्पहारों से किया गया स्वागत
Lok Sabha चुनावः Jabalpurमें मतदान दलों की वापसी पर पुष्पहारों से किया गया स्वागत

Jabalpur , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . JabalpurLok Sabha क्षेत्र में Friday को मतदान समाप्त कराने के बाद देर शाम मतदान सामग्री जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियों का जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुंचना प्रारंभ हो गया था. देर रात अधिकांश मतदान दलों की वापसी हो चुकी थी.

सामग्री वापसी स्थल पर पहले केन्ट विधानसभा क्षेत्र का मतदान दल पहुंचा. इस मतदान दल में सभी मतदान कर्मी महिलाएं थीं. रात करीब सवा आठ बजे पहुंचे इस मतदान दल की सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया.

इसके बाद विधानसभा क्षेत्र Jabalpurपूर्व के मतदान केंद्र क्रमांक 38, 39, 40 और 97 के ये मतदान दल मतदान सामग्री वापस करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे थे. मतदान कराकर सामग्री करने पहुँचे मतदान दलों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर और हार पहनाकर किया गया.

  राजगढ़ः दो नाबालिग बिना बताए गायब, संदेही सहित दो पर अपहरण का केस दर्ज

सामग्री वापसी स्थल पर मतदान दलों के लिये चाय, कॉफी, जलजीरा, नींबू पानी, पना, छांछ दी गई. इसके साथ ही प्रत्येक मतदान दल को सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया. इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं Collector दीपक सक्सेना ने शाम को जेएनकेव्हीव्ही परिसर पहुंचकर मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. Collector सक्सेना, अपर Collector मिशा सिंह, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव और सभी एआरओ सहित संबंधित अधिकारी सामग्री वापसी स्थल पर देर रात तक रहे.

  राजगढ़ः दो माह से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर Collector ने जताया आभार

Lok Sabha के चुनाव के लिये जिले में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं Collector दीपक सक्सेना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों तथा सुरक्षा कर्मियों का आभार जताया है. उन्होंने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक Media के पत्रकारों तथा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से मिले सहयोग के लिए भी उनका आभार माना है.

मतदाताओं में रहा उत्साहपूर्ण माहौल, लम्बी-लम्बी लाइन में लगकर किया बारी का इंतजार

Lok Sabha निर्वाचन 2024 में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह पूर्ण वातावरण रहा, जगह-जगह लम्बी-लम्बी लाइनों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे. Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना और Police अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सुबह से ही लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश देते रहे.

  पं. धीरेंद्र शास्त्री ने महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र हो, धर्म विरोधियों की बंधे ठठरी

संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाहा ने भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विटनरी कॉलेज में बनाये गये मतदान केन्द्र पर कमिश्नर अभय वर्मा ने सपत्नीक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाकौशल कॉलेज पहुंचकर सहपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment