लोकसभा चुनावः प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र

Lok Sabha चुनावः प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र

– Collector ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील्ड कराया

Gwalior, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . जिले में Lok Sabha निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर-घर जाकर डलवाए गए डाक मत पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के डबल लॉक (स्ट्रांग रूम) में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. इस स्ट्रांग रूम में सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी रखे जा रहे हैं. Saturday को Collector एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में डाक मत पत्र रखने के बाद इस स्ट्रांग रूम को सील कराया. इस अवसर पर अपर Collector अंजू अरुण कुमार सहित सभी एआरओ मौजूद थे.

  भाजपा के बड़े आरोप : मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा राजनीति के जोकर, इंडी गठबंधन के नेता डरपोक, बौद्धिक दिवालियापन के शिकार

डाक मत पत्र प्रभारी एवं एआरओ अशोक चौहान ने बताया कि जिन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से प्रथम चरण में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) डलवाए गए हैं, वे सभी डाक मत पत्र जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2310 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान करने के लिये निर्धारित फॉर्म भरकर अपनी सहमति दी थी. इनमें से 2170 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए अपने-अपने घर से मतदान किया जा चुका है. ये सभी मत पत्र कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रखकर स्ट्रांग रूम सील किए गए हैं. साथ ही अब तक प्राप्त 14 सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी इन स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं.

  इंदौरः मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये जिले में अनूठे प्रयास

ज्ञात हो कि प्रत्याशियों अथवा उनके द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्ट्रांग रूम खोले और बंद किए जाते हैं.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *