लोकसभा चुनावः दो बार के सिटिंग एमपी ने दाखिल किया नामांकन

फोटो-26एचएएम-1दो बार के सिटिंग एमपी ने दाखिल किया नामांकन

स्वच्छ क्षवि के चलते हैट्रिक की उम्मीद में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

हमीरपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha आमचुनाव के लिए हमीरपुर में पांचवें चरण में मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया Friday से शुरू हो गई. पहले दिन हमीरपुर Lok Sabha सीट से मौजूदा भाजपा Member of parliament और प्रत्याशी ने पर्चा खरीद कर पहला सेट दाखिल करते हुए हैट्रिक लगाने की मंशा जताई है.

भाजपा Member of parliament और प्रत्याशी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. हमने दस साल हमीरपुर Lok Sabha क्षेत्र के लिए काम किया. एक बार फिर हम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार हमारी प्राथमिकता होगी की हमीरपुर Lok Sabha क्षेत्र के किसानों के खेत तक पानी कैसे पहुंचे, उस पर हमें काम करना है. पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समस्याओं की आवाज संसद में उठाई है. इन दस सालों में हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. हमने जाति धर्म से ऊपर उठ कर काम किया है.

  स्विमिंग पुल चालू न होने पर विधायक ने किया जल सत्याग्रह की मांग

इसी आधार पर हमीरपुर के लोग ने रिकार्ड वोटों से हमें जिताया है. इस बार उन रिकार्डों का भी रिकार्ड टूटेगा और हम मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा Member of parliament ने कहा की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी बहुत छोटे मन से काम करने वाले क्षेत्रीय दल हैं. इनकी राष्ट्रवादी सोच ही नहीं है. आने वाले समय में विपक्षीय पार्टी के प्रत्याशियों को पता चलेगा, जब उन्हें बस्ता लगाने वाले कार्यकर्त्ता भी नहीं मिलेंगे. Member of parliament ने दावा किया की सपा बसपा के 90 फीसदी कार्यकर्त्ता हमारे साथ हैं. जो लगातार भाजपा का झंडा लेकर घूम रहे हैं.

  लोस चुनाव के लिए पांच दिनों तक 102 लोगों ने नामांकन पत्र लिया

भाजपा प्रत्याशी और Member of parliament ने बताया की भाजपा ने उनको चौथी बार टिकट दिया है. पहली बार 2007 में महोबा विधानसभा से चुनाव लड़ा था. जिसमें हार हुई थी. लेकिन उसके बाद 2014 और 2019 में हमीरपुर के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद देकर हमें Lok Sabha भेजा और तब तीसरी बार जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. उससे हम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान Media कर्मियों ने कुछ तीखे सवाल भी दागे जिनके जवाबों से Member of parliament बचते नजर आए.

  उप्र में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना

(Udaipur Kiran) /पंकज//बृजनंदन

Leave a Comment