लोकसभा चुनावः विदिशा-रायसेन मेरा बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी और बुढ़ापे की काशी है : शिवराज

Shivraj Singh Chauhan

पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात् नामांकन पत्र दाखिल किया

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी एकमात्र दल है, जो वैचारिक और संस्कारित विचारों की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. मैं जनता का सेवक हूं और Prime Minister Narendra Modi सहित केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि मुझे विदिशा-रायसेन की जनता की सेवा करने का मौका दिया. विदिशा-रायसेन मेरा बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी और बुढ़ापे की काशी है. जब हमारे संघर्ष के दिन थे तब जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया और Emergency में जेल भी गये. आज भी बेटियों को पोते की चाहत में गला घोंटकर मारा जा रहा है. मेरे मन में बेटियों के लिए बहुत सम्मान है. मैं जब Chief Minister बना तो लाड़ली लक्ष्मी से लाड़ली बहना योजना लेकर आया, ताकि बहन-बेटियों के जीवन स्तर में सुधार हो सके. किसानों और विद्यार्थियों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनका उत्थान करने का प्रयास किया. यह बात पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने Friday को रायसेन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

  जबलपुर : 5-स्टार होटल में लगी आग…लोग जान बचाकर भागे

उन्होंने कहा कि जनता की सेवा Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश लगातार निरंतर विकास की राह पर है और 2024 तक भारत विश्व गुरू बनेगा. दुनिया में भारत का डंका बज रहा और Prime Minister Narendra Modi को दुनिया के देश प्रणाम कर रहे हैं. जनसभा में Lok Sabha के चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे.

राहुल गांधी को न हिंदी की समझ और न अंग्रेजी की

पूर्व Chief Minister चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है. राहुल गांधी को ना हिंदी की समझ है और न अंग्रेजी की. संकल्प पत्र में सब कुछ साफ लिखा गया है, लेकिन राहुल गांधी को समझ नहीं आया. हम इटली की भाषा में लिखकर अब राहुल गांधी को नहीं समझा सकते हैं. सोनिया गांधी ने रायBareilly और राहुल गांधी ने अमेठी सीट छोड़कर वायनाड को चुना. कांग्रेस ने कभी भी देश के लिए कुछ नहीं किया. डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश में लगातार विकास तेज गति से किया जा रहा है. कांग्रेस के शासनकाल में मिस्टर बंटाधार के समय ना बिजली मिलती थी न पानी, लेकिन प्रदेश सरकार ने पढ़ाई से लेकर सिंचाई तक की सुविधा किसानों को देकर प्रदेश के हर गांव को लहलहाने का काम किया है. हम Prime Minister Narendra Modi के संकल्प पत्र में दिए गए वचनों की गारंटी को पूरा करेंगे. केंद्र में भी हमारी सरकार रहेगी और प्रदेश में आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार पहले से ही है. जनता से किया गया हर वादा पूरा होगा और प्रदेश की जनता खुशहाल रहेगी.

  अनूपपुर: नहाते समय तालाब में डूबने से एक बालक समेत दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी

कांग्रेस ने भगवान श्रीराम का विरोध किया

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और Prime Minister Narendra Modi का विरोध करते-करते भगवान राम का भी विरोध किया. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण तक कांग्रेस ने ठुकरा दिया. 500 सालों बाद Ayodhya में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और रामनवमी पर भगवान राम के सूर्य तिलक पर देश के लोग खुशियां मना रहे थे,लेकिन सिर्फ एक कांग्रेस पार्टी दुखी थी. कांग्रेस ने हमेशा उल्टे-सीधे फैसले किए उसका परिणाम आज कांग्रेस भुगत रही है. कांग्रेस का परिवार रोज घट रहा और Prime Minister Narendra Modi का परिवार रोज बढ़ रहा है.

  विदिशाः कलेक्टर- एसपी ने 88 वर्षीय वयोवृद्ध महिला मतदाता के घर पहुंचकर कराई होम वोटिंग

विदिशा-रायसेन के विकास का रोडमैप तैयार

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं Member of parliament बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. विदिशा-रायसेन के विकास के विजन और रौडमैप तैयार करके चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि आपकी सेवा कर सकूं. यहां हर क्षेत्र में पहले भी विकास किया गया है. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में यहां विकास नहीं किया. अब विदिशा-रायसेन में पहली भी हमारी सरकार ने काफी विकास किया और उसका क्रम जारी रहेगा और हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा.

नामांकन रैली का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

पूर्व Chief Minister शिवराजसिंह चौहान ने Lok Sabha चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के पश्चात् नामांकन रैली के रूप में बस स्टैण्ड, सागर-Bhopal तिराहा से महामाया चौक होते हुए माता मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर रायसेन Collector कार्यालय पहुंचकर नामांकन-पत्र दाखिल किया.

(Udaipur Kiran) / नेहा

Leave a Comment