लोकसभा चुनाव : बिहार के चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, चार सीटों पर 38 उम्मीदवार

पटना, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पहले चरण में नक्सल प्रभावित Bihar की चार Lok Sabha सीट Jamui, गया, Aurangabad और नवादा में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इन सीटों पर 5000 से अधिक बूथ संवेदनशील हैं. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर Police है. इन 4 सीटों पर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Jamui Lok Sabha सीट से चिराग पासवान की पार्टी से उनके जीजा अरुण भारती के सामने राजद के अर्चना रविदास हैं. गया में राजग की तरफ से जीतन राम मांझी तो उनके खिलाफ राजद के कुमार सर्वजीत हैं. इसके अलावा, नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर तो राजद के श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं. वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव भी यहां से ताल ठोक रहे हैं. Aurangabad की बात करें तो यहां से भाजपा के सुशील सिंह और लालू यादव के नेता अभय कुशवाहा में भिड़ंत होने वाली है.

  लोक शिकायत निवारण में डीएम ने 13 मामलों का किया निस्तारण

इन चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं. 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहे हैं. उम्मीदवारों में 35 पुरुष व 3 महिला हैं. लेकिन, मुख्य मुकाबला आईएनडीआईए गठबंधन व राजग के प्रत्याशियों के बीच होगा. सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

  राज्य में तीन मई तक गर्मी-लू से राहत नहीं, अस्पताल अलर्ट

इन 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं. जानकारी के अनुसार पहले चरण के चुनाव को लेकर 152 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 50 कंपनी बीसैप, 16 हजार होमगार्ड, 5 हजार अधिकारी और 19500 सिपाही तैनात किए गए हैं. चारों सीटों के सभी 7903 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं. Aurangabad में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और Jamui में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

  मतदाताओं की संख्या 20 लाख से अधिक, नए वोटरों में उत्साह

सीट राजग आईएनडीआईए गठबंधन

Jamui अरुण भारती (लोजपा-आर) अर्चना रविदास (राजद)

Aurangabad सुशील कुमार सिंह (भाजपा) अभय कुशवाहा (राजद)

गया जीतन राम मांझी (हम) कुमार सर्वजीत (राजद)

नवादा विवेक ठाकुर (भाजपा) श्रवण कुशवाहा (राजद)

(Udaipur Kiran) /साधना/गोविन्द

Leave a Comment