लोस चुनाव : कैराना व रामपुर के भाजपा उम्मीदवारों और मंत्रियों ने डाले वोट

राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने परिवार समेत मतदान किया
घनश्याम सिंह लोधी
भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी मतदान करते हुए
राज्य मंत्री संजय गंगवार ने मतदान किया

Meerut , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पहले चरण के Lok Sabha चुनाव में Friday को कैराना Lok Sabha सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने अपने गांव में मतदान किया. इसी तरह से रामपुर Lok Sabha के उम्मीदवार घनश्याम लोधी, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख व संजय गंगवार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कैराना Lok Sabha सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने Friday को कैराना Lok Sabha में आने वाली सहारनपुर जनपद की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के दुधाला गांव में लाइन में लगकर मतदान किया. उन्होंने मतदान करने के बाद कहा कि पूरे देश का मतदाता Prime Minister Narendra Modi के विकसित भारत के संकल्प के साथ मतदान कर रहा है.

  लोस चुनाव : अमेठी 43 साल बाद फिर दोहरा सकता है इतिहास

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने Friday को रामपुर Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली Bilaspur विधानसभा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट शिवनगर में अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी करने की अपील की.

  मुरादाबाद एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन के लिए नहीं मिली अनुमति, जून में स्पष्ट होगी उड़ान की स्थिति

रामपुर Lok Sabha सीट से भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने चमरौवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय खैरुल्लापुर में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने का आह्वान किया.

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार ने Friday को पीलीभीत Lok Sabha क्षेत्र में पीलीभीत विधानसभा में रामल लुभाई राजकीय महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि सुशासन और विकसित भारत के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उत्साह के साथ प्रयोग कर रहे हैं. भाजपा गठबंधन को 400 पार सीटें हासिल होगी.

  घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

(Udaipur Kiran) / डॉ. कुलदीप/मोहित

Leave a Comment