मैनपुरी : राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अपमान करने वाले सपा समर्थकों पर एफआईआर

प्रतिमा स्थल पर सफाई करते बीजेपी कार्यकर्ता

– महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ मैनपुरी में अराजक सपा कार्यकर्ताओं ने की थी छेड़छाड़

सपाइयों ने उनके भाले में सपा का झण्डा लहराकर दी मोदी-योगी को गालियां

मैनपुरी, 05 मई (Udaipur Kiran) . मैनपुरी में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अराजकता और उपद्रव करने के साथ ही प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले सपा समर्थकों पर मैनपुरी कोतवाली में First Information Report दर्ज की गई है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने Sunday सुबह महाराणा प्रताप चौक पर धरना दिया और अराजक सपाइयों के साथ ही सपा के Lok Sabha प्रभारी और विधान सभा प्रभारी की गिरफ्तारी की मांग की.

सपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के साथ की छेड़छाड़

दरअसल, Saturday को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया था. रोड शो के दौरान ही सपा के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर अभद्र नारे लगाए. रोड शो के बाद ये सपा कार्यकर्ता स्वदेश और स्वधर्म के लिए लड़ने वाले राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी चढ़ गए और वहां उन्होंने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की.

महाराणा प्रताप के भाले में पकड़ाया सपा का झंडा

आरोप है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के हाथ में मौजूद भाले को टेढ़ा कर दिया गया, जबकि उनके हाथ में सपा का झंडा भी पकड़ा दिया गया. यही नहीं, सपाइयों ने यहां सीएम और पीएम को गालियां भी दीं. राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा के इस अनादर और अपमान पर मैनपुरी समेत पूरे प्रदेश के लोगों में आक्रोश है.

  स्वाति मालिवाल पर बेजा दबाव बना रहे केजरीवाल: भाजपा

Chief Minister बोले, सपा-कांग्रेस से राष्ट्रनायकों के सम्मान की उम्मीद नहीं

वहीं, Chief Minister योगी ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा कि सपा और कांग्रेस से राष्ट्रनायकों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती. ये दोनों पार्टियां सिर्फ आतंकियों और माफिया का महिमामंडन ही कर सकती हैं.

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले कर रहे राष्ट्र नायक का अपमान

Saturday को हुई इस घटना के बाद Sunday को सैकड़ों लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर धरना दिया और नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि Lok Sabha प्रभारी और विधानसभा प्रभारी समेत सपा के उन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए, जिन्होंने देश के नायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनादर किया है. Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 90 से 100 सपाइयों के खिलाफ धारा 147, 188, 295-ए, 504 और 171 एच में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि एक दिन पहले ही Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में अपने रोड शो की समाप्ति पर इसी स्थान पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत के गौरव का मान बढ़ाया था, वहीं दूसरी ओर माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ने वाले अखिलेश और उनके गुंडे राष्ट्रनायक का अपमान कर रहे हैं.

  अमेरिका चाबहार बंदरगाह के महत्व को समझता है : विदेश मंत्रालय

सपाइयों पर प्रतिमा के पास पेशाब करने का आरोप

रोड शो के दौरान अखिलेश की मौजूदगी में ही सपाई गुंडों ने प्रतिमा के पास अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और बाद में उन्होंने प्रतिमा पर चढ़कर गुंडई की और हिंदुओं के सूर्य का अपमान किया. इन गुंडों ने प्रतिमा के भाले को टेढ़ा कर दिया और सपा का झंडा फहरा दिया. यही नहीं, सपा के समर्थकों पर प्रतिमा के पास पेशाब करने का भी आरोप है. स्थानीय लोगों ने साफ कहा कि माफिया और गुंडों का सम्मान करने वाली सपा के द्वारा राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सोशल Media पर भी दिख रहा सपा के खिलाफ आक्रोश

मैनपुरी ही नहीं, इस घटना का आक्रोश पूरे प्रदेश और सोशल Media पर भी दिख रहा है. सोशल Media यूजर्स इस घटना के लिए अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीएम योगी की महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते और सैफई ब्रांड सपाई गुंडों द्वारा प्रतिमा के अपमान का वीडियो भी खूब साझा किया जा रहा है.

  एसिड अटैक पीड़ितों की डिजिटल केवाईसी के लिए केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक को नोटिस

सपा और भाजपा में फर्क साफ

एक यूजर ने लिखा कि सैफई ब्रांड समाजवादी पार्टी के लफंगे सपाइयों ने हिंदु सूर्य, राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर चढ़कर उनका अपमान किया. वहीं दूसरी ओर Chief Minister योगी ने मैनपुरी में रोड शो की समाप्ति के बाद राष्ट्रनायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. फर्क साफ है.

सपाइयों ने उनके भाले में सपा का झण्डा लहराकर दी मोदी-योगी को गालियां

इसी तरह, डॉ रिचा सिंह ने लिखा, मैनपुरी में अखिलेश के रोड शो के बाद महाराणा प्रताप जी की मूर्ति से छेड़छाड़ की गई, उनकी तलवार तोड़ने का प्रयास, उनके भाले पर सपा का झंडा लहराकर योगी-मोदी को गालियां दी गईं. आ रहे हैं अखिलेश नारा नहीं, धमकी बन गया है. अरुण राणा ने लिखा, मैनपुरी में सपा समर्थकों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का निरादर करना अत्यंत निंदनीय है. सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

(Udaipur Kiran) /जेपी शाक्य/मोहित

/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *