मोदी 3.0 में होंगे कई मजबूत फैसले- ओम बिरला

kota-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला

kota, 5 अप्रैल . Lok Sabha चुनाव में kota- बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली Central Governmentने 10 साल में Ram Temple निर्माण, धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक हटाने, महिला आरक्षण, भारतीय न्याय संहिता, सीएए जैसे महत्वपूर्ण देशव्यापी निर्णय लिए हैं. मोदी का तीसरा कार्यकाल और भी कई मजबूत फैसलों के लिए अतुलनीय रहेगा. बिरला ने Friday को बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क किया.

  पुष्य नक्षत्र में हुआ प्रथम पूज्य गणपति का पुष्याभिषेक

उन्होंने विजय नगर, चितावा, रंगपुरिया, ईश्वर नगर, लेसरदा, मायजा, करवाला, बनियानी, छांवछ, छोडेला, खेड़ली, जलोदा, अरनेटा, रडी, चडी, हस्तिनापुर, भीया, इंद्रपुरिया और गुडली में जनता से मिलकर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की. बिरला ने कहा कि मजबूत नेता ही देशहित में बड़े निर्णय कर सकता है. Prime Minister Narendra Modi में वह सामर्थ्य है जिससे उन्होंने यह कर दिखाया है. उनमें यह ताकत देशवासियों के अपार प्यार और समर्थन से आती है. मोदी ने जनता के भरोसे पर ही अबकी बार 400 पार का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य जनता ही पूरा करेगी. पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति समर्थन देख विपक्षी नकारात्मक बातें कर चुनाव को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को संयम और धैर्य से चुनाव लड़ना है.

  सड़क दुर्घटना में चोटिल युवक की मैक्सीलोफेशियल सर्जरी

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला Saturday को रंगपुर, किशनपुरा तकिया, मानसगांव, रामराजपुरा, बृजेशपुरा, ताथेड़, डाहरा, मोरपा, गोदल्याहेड़ी, किशनपुरा, जाखोड़ा, जगन्नाथपुरा, दसलाना, मंडानिया, बोरखंडी, नया नोहरा, मानपुरा, हनुवंतखेड़ा और देवली अरब में जनसम्पर्क करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *