नवादा में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, पति ने की हत्या

न्याय मांगने पहुंचे परिजन

शव को किया लापता, जांच में जुटी Police

नवादा, 4 मई (Udaipur Kiran) .नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के धरनीविघा गांव में Saturday को नवविवाहिता कीMurder दहेज के लिए कर दी गयी.बताया जा रहा है कि एक नवविवाहिता को उसके ससुराल के लोगों ने दहेज के लिएMurder कर शव को गायब कर दिया है. यह आरोप विवाहिता के मायके वालों ने पति और ससुरालवालों पर लगाया है.

मामले को लेकर मृतिका सुगा देवी के पिता Jamui जिला के चंद्रदीप थाना के हुड़कहिया गांव निवासी गुमनदेव यादव ने पकरीबरावां थाना में लिखित शिकायत की हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. Police मामले की छानबीन में जुट गई है.

  सरपंच संघ के बाद, व्यवसायी संघ ने दिनेश अग्रवाल को वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन दिया

मृतिका के परिवार वालों ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी बेटी की शादी धरनीबीघा के सुनील यादव के पुत्र विक्की यादव के साथ 2021 में किया था, जिसमे अपनी यथाशक्ति के अनुसार उसने दहेज देकर अपनी पुत्री का विवाह किया था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, अचानक उनका दामाद विक्की यादव और ससुर सुनील यादव, भैसुर नीतीश यादव एवं देवर केवी यादव सहित सांस दो लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे.

  अधिक उपज कम खर्च में उन्नत विधि से खेती करें- विधायक

मृतक के परिवार वालों ने आगे बताया कि दहेज की राशि नहीं देने पर अक्सर मारपीट और प्रताड़ित करते थे. जिसकी जानकारी मोबाइल पर उनकी पुत्री ने उन्हें दी थी. फिर आज मुझे किसी ग्रामीण के द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी को ससुराल के लोगों ने जान मार दिया है. जब सूचना पर गांव पहुंचे तो देखे कि घर में ताला लटका हुआ है. ससुराल के लोग शव को भी अपने साथ ले गए हैं.

  नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट

मामले को लेकर पीड़ित के परिवार लोगों ने एसडीपीओ महेश चौधरी के कार्यालय में भी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि जल्द ही कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. घटना के बाद मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *