झारखंड के चतरा में एनटीपीसी प्लांट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

चतरा में एनटीपीसी प्लांट में लगी भीषण आग

चतरा (झारखंड), 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राज्य के चतरा जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्लांट में Friday को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की वजह से प्लांट में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए एनटीपीसी के जीएम ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया है. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.

  दक्षिणी भारत में भाजपा रचेगी इतिहासः राजीव चंद्रशेखर

आग लगने और कोयले की लपटों से पूरा इलाका धुएं से भर गया है. टंडवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कतें हो रही है. बताया जा रहा कि घटना के लगभग 45 मिनट बीत जाने पर भी आग बुझाया नहीं जा सका है.

(Udaipur Kiran) / वंदना/चंद्र प्रकाश

  लोस चुनाव : इसलिए एक-एक वोट है जरूरी, 2019 में 181 वोटों से जीते थे बीपी सरोज

Leave a Comment