फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जला

फोम के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

Meerut , 02 मई (Udaipur Kiran) . Meerut में दिल्ली रोड पर Thursday की दोपहर एक फोम के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

  मोदी और योगी ने निषादों को गले लगाया – संजय निषादमोदी और योगी ने निषादों को गले लगाय -संजय

Railwayरोड थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर केसरगंज में विजय गेरा की फर्म बजाज फोम हाउस का गोदाम है. गोदाम के मालिक विजय गेरा ने बताया कि पिछले Monday को उनके भाई अश्विनी गेरा की मौत हो गई थी, जिसके चलते चार दिन से दुकान बंद थी. Thursday सुबह अचानक फोम के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही Police और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से निकल रही जहरीली गैस से एक दमकल कर्मी की हालत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रही है. आग लगने के कारणों की पुख्ता पड़ताल की जा रही है.

  लोकसभा चुनाव में फ्लाप साबित होगा इंडी गठबंधन : ब्रजेश पाठक

(Udaipur Kiran) / डॉ. कुलदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *