सोनीपत: गैस लाइटर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां भी जली

6 Snp- 4 सोनीपत: गैस लाइटर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग से उठता धूंआ.

-बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, गन्नौर, कुंडली व सोनीपत दमकल विभाग से 8 दमकल गाड़ियां आग बूझाने में जुटी

सोनीपत, 6 मई (Udaipur Kiran) . गन्नौर क्षेत्र में धतूरी रोड स्थित भारत सनलाइट फैक्ट्री में Monday की देर शाम को आग लग गई. फैक्ट्री में गैस लाइटर बनाने जाते थे. आग की लपटे इतनी तेजी से फैली की पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने से आसमान में कई फीट ऊपर तक आग के साथ धुंए का गुबारे बनते दिखाई दिए. देर शाम तक आग बेकाबू रही.

  हीट वेव का असर, हरियाणा में स्कूलों का टाइम बदला

आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची साथ ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र व गन्नौर दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई. लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसने फैक्ट्री में खड़ी एक कार व सामान से लोड टैंपू भी जल गए.

कुंडली व सोनीपत से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. करीब 8 दमकल गाड़ियां आग बूझाने में जुटी रही, लेकिन इसके बावजूद भी कई घंटों तक भी फैक्ट्री में आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. फैक्ट्री में आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

  हिसार : कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए कटड़ी के साथ दो गिरफ्तार

फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद दमकल गाड़ियों के द्वारा फैक्ट्री के अंदर पानी की बौछारें मारी गई. देर शाम तक आग की लपटें शांत नहीं हुई. दमकल गाड़ियां लगातार फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.

  जींद: लोधर में हुआ रिश्तों का कत्ल, आपस के झगड़े में भाई ने की भाई की हत्या

आगजनी की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना प्रभारी जसपाल Police बल के साथ मौके पहंच गए हैं. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को सड़क से हटाया ताकि वह किसी तरह की घटना का शिकार होने से बच सके.

(Udaipur Kiran) /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *