उप्र बोर्ड : हाईस्कूल में सबसे ज्यादा भदोही के बच्चे हुए पास, सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत रहा ललितपुर का

प्रतिकात्मक फोटो

Lucknow, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . उप्र बोर्ड के हाईस्कूल में प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत Bhadohi जिले का रहा, जहां 96.8 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहे. वहीं Prayagrajदूसरे नम्बर पर रहा, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.51 प्रतिशत रहा. वहीं ललितपुर सबसे फिसड्डी रहा, जहां का रिजल्ट प्रतिशत 77.5 प्रतिशत रहा.

  भाजपा के लोग संविधान और हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हैं: अखिलेश यादव

Bhadohi में कुल विद्यार्थियों की संख्या 30182 थी. इसमें 28370 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 27259 बच्चों ने उत्तीर्ण किया है. वहीं Prayagrajमें 101137 बच्चों ने हाईस्कूल में दाखिला लिया था. इसमें 94256 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 90021 बच्चे उत्तीर्ण हैं अर्थात वहां का 95.51 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए. गौतमबुद्धनगर जिला तीसरे नम्बर पर है, जहां पर 95.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. Agra में 94.98 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए और वह चौथे नम्बर पर है, जबकि Kanpur नगर के का रिजल्ट 94.38 प्रतिशत रहा और वह पांचवें नम्बर है.

  मुख्यमंत्री योगी का फेक वीडियो पोस्ट करने की साजिश में नोएडा से युवक गिरफ्तार

वहीं ललितपुर जिले का हाईस्कूल का रिजल्ट सबसे फिसड्डी रहा और वहां उत्तीर्ण प्रतिशत 77.50 रहा, जबकि सोनभद्र का उससे कुछ बेहतर रिजल्ट 81.66 प्रतिशत रहा. वहीं खीरी का रिजल्ट 81.84 तथा बांदा का रिजल्ट 82.48 प्रतिशत रहा. वहीं पूरे प्रदेश का रिजल्ट प्रतिशत 89. 55 प्रतिशत रहा.

(Udaipur Kiran) /उपेन्द्र/मोहित

  धारा 370 हटाकर मोदी सरकार अखंड भारत के सपने को पूरा कर रही: जगदीश पटेल

Leave a Comment