बीकानेर में टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएंगी संदेशपरक पतंगे

बीकानेर में टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएंगी संदेशपरक पतंगे

बीकानेर, 6 मई (Udaipur Kiran) . Bikaner(पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने Monday को टीम धरणीधर द्वारा तैयार दस हजार संदेशपरक पतंगों का विमोचन किया.

धरणीधर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि टीम धरणीधर द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सरोकारों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे गरीब और जरूरतमंद लोग भी पतंगबाजी करते हुए Bikanerस्थापना दिवस समारोह मना सकेंगे. उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. टीम धरणीधर इस कार्य में पूर्ण समर्पण से जुटी है.

  पारे में उबाल, राजस्थान के 17 शहरों का पारा 45 पार

टीम धरणीधर के दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि Bikanerपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के सौजन्य से पांच पांच हजार पतंगें तथा सौ चरखी तैयार करवाई गई हैं. कच्ची बस्तियों में इनका वितरण करवाया जाएगा.

इस दौरान श्रीनारायण आचार्य, भंवर पुरोहित, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, आनंद जोशी, नरेंद्र आचार्य, महेश आचार्य, दीपक व्यास, राजेश दईया आदि मौजूद रहे.

  रामदेवरा में बनने वाली गोडावण टनल के निर्माण पर मंथन कर रहा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट

(Udaipur Kiran) /राजीव/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *