बेमेतरा : मोटरसाइकिल रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने का दिया गया संदेश

मतदाता जागरुकता अभियान.

बेमेतरा, 2 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है और लगातार पूरे जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसको लेकर सामाजिक गतिविधियों के साथ मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. Collector और Police अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में Thursday को मोटरसाइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता संदेश दिया. वहीं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के स्कूल के उत्साहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान के लिए प्रेरित किया.

मोटरसाइकिल रैली में अधिकारियों के साथ नगर के सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने भी सहयोग किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने जागरूक किया. Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और Police अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. Collector बुलेट के पीछे बैठकर शामिल हुए. पूरे नगर में भ्रमण किया. वहीं Police अधीक्षक ने भी नगर में जागरुकता के लिए रैली शामिल हुए और जागरुकता का संदेश दिया.

  बीजापुर : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से बाल-बाल बचे फरसेगढ़ थाना प्रभारी

साथ ही Collector और Police अधीक्षक ने नगर के नागरिकों को बेसिक मैदान मैदान रैली के साथ पहुंचकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित किया और नगर में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें इसके लिए प्रेरित किया. Collector ने सभी से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूर करें. वहीं Police अधीक्षक ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की.

  बच्चों में अनुशासन एवं अच्छे गुणों के विकास में अधीक्षकों की अहम भूमिका : जिलाधीश

बेसिक मैदान में जुंबा डांस कार्यक्रम कर सेहत और उत्साह के साथ मतदान जरूरी का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में सबसे मिक्स और रॉक सॉन्ग में जुंबा डांस की प्रस्तुति दी. इस दौरान मैदान में उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया. इसके बाद सभी को एक्सरसाइज कराया. विभिन्न स्टेप से डांस के माध्यम से उत्साह के साथ सभी को एक्सरसाइज करने की तकनीक बताई.

  अमित शाह ने की छग सरकार की तारीफ, विष्णुदेव साय ने विश्वास के लिए जताया आभार

रैली जय स्तम्भ चौक से शुरू हुई. शहर के मुख्य चौक-चौराहों विभिन्न स्थानों से गुजरी और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. Collector ने मतदान की शपथ दिलायी. इस रैली में सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *