शिमला में शरारती तत्वों ने की कई गाड़ियों में तोड़फोड़

mischievous

शिमला,18 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राजधानी के खलीनी वार्ड के अंतर्गत झंझिड़ी में देर रात शरारती तत्वों ने कोहराम मचाया. इन्होंने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और इनके शीशे तोड़ डाले. शरारती तत्वों ने यहां सड़क किनारे पार्क आधा दर्जन कारों को अपना निशाना बनाया है. Police ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफतीश शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि नशे में धुत लोगों ने यह हरकत की है.

झंझिड़ी में सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थी. Wednesday रात को इन गाड़ियों में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. जहां गाड़ियां खड़ी थी उसके पास ही कुछ लोगों के घर भी हैं लेकिन किसी ने शीशे टूटने की आवाज नहीं सुनी. गाड़ियों के शीशे टूटने की भनक मालिकों को सुबह लगी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना न्यू Shimla थाना Police को दी.

  हिमाचल विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Police के एक अधिकारी ने कहा कि न्यू Shimla Police मामले की जांच कर रही है. इस मामले में नशे में संलिप्त लोगों के शामिल होने का अंदेशा है. Police सभी तथ्यों की बारीकी से छानबीन कर रही है.

उधर, खलीनी वार्ड के पार्षद चमन लाल ने इस घटना की आलोचना करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने Police विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये.

  नारी न्याय की गारंटी योजना बदलेगी महिलाओं का भाग्य : आनंद शर्मा

चमन लाल ने कहा कि खलीनी क्षेत्र में Police चौकी खोलने की मांग लगातार उठाई जा रही है. इसके लिए Shimla नगर निगम की तरफ से दो कमरे भी उपलब्ध करवाए गए हैं. लेकिन अभी तक Police चौकी नहीं खोली गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं और Police प्रशासन बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन रहा है. ऐसे में यहां Police चौकी खोलने की नितांत आवश्यकता है.

  मुख्य सचिव ने हमीरपुर में की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा, मेडिकल कालेज और बस स्टैंड की साइट का भी किया निरीक्षण

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *