बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर विधायक भाटी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, चार अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

फाइल.

बाड़मेर, 26 मार्च . बाड़मेर-Jaisalmer Lok Sabha सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है. यहां से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने Tuesday को सर्व समाज के लोगों के साथ गेहूं रोड स्थित आलोक आश्रम में बैठक करने के बाद Lok Sabha चुनाव लड़ने का ऐलान किया. भाटी ने चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की. इसके लिए भाटी संसदीय सीट की सिवाना विधानसभा से 27 मार्च यानि Wednesday से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है.

दरअसल, शिव से निर्दलीय विधायक ने 11 मार्च से पांच दिन तक Jaisalmer से ईश आराधना यात्रा निकाल कर Lok Sabha चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उसमें उमड़े जन सैलाब के बाद भाटी को मनाने के लिए प्रदेश स्तर के नेता जुट गए. 18 मार्च को रविंद्र सिंह भाटी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, स्थानीय विधायकों के साथ Chief Minister ने बैठक की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक में सहमति बन नहीं पाई. इसके दूसरे दिन Jodhpur आए Chief Minister भजनलाल शर्मा और रविंद्र सिंह भाटी के बीच मुलाकात हुई. Chief Minister भाटी को अपने विमान में बिठाकर Jodhpur से Udaipur लेकर गए. लेकिन सरकार व निर्दलीय विधायक के बीच सुलह की तस्वीर साफ नहीं हो पाई. निर्दलीय विधायक ने Tuesday को फिर सोशल Media पर सर्वसमाज की मीटिंग की नई पोस्ट शेयर की है. जिसमें सर्व समाज की मीटिंग स्थल का रोड मैप शेयर किया है. सर्व समाज की मीटिंग के बाद भाटी ने Lok Sabha चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

  लोकसभा चुनाव : पुनर्मतदान के लिए मतदान दल हुए रवाना

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सर्व समाज की बैठक में लोगों से पूछा कि आपका मन क्या है. मौजूद लोगों से चुनाव लड़ने की आवाज आई. इस पर भाटी ने कहा कि मेहनत कर सकते हो तो बोलना. क्योंकि रविंद्र सिंह की गाड़ी में रिवर्स नाम का गियर नहीं है. मुझे राजनीतिक जीवन में कोई लोभ या लालच नहीं है. एक 26 साल के लड़के को जो चाहिए आप लोगों ने उससे डबल मुझे दे दिया है. मुझे इस चीज का मोह नहीं है. आप सब हिम्मत रख सकते हो तो कहना. बैठे लोगों ने कहा कि हम तैयार है. विधायक ने कहा कि आप सब छत्तीस कौम के लोगों का बाड़मेर, Jaisalmer और बालोतरा की जनता की जन भावना और सम्मान को नीचे नहीं आने दूंगा, उसका पूरा मान रखूंगा. आगामी Lok Sabha चुनाव के अंदर छत्तीस कौम की भावना को देखते हुए चुनाव लडूंगा. अब आप सबकी बारी है. हिम्मत रखनी है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं उस शर्त पर ही चुनाव लडूंगा, जब आप सब अनुशासित रूप से मेरे साथ इकट्ठे रहकर साथ खड़े रहेंगे.श्

  बारह वर्षीय बच्चे का धोरों में बॉलिंग से तीनों स्टंप उखाड़ने का वीडियो हो रहा वायरल

Chief Minister से मुलाकात और वार्ता के बाद 14 मार्च 2024 का एक आदेश सोशल Media पर आया. जिसमें पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर शिव विधानसभा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी की डिजायर पर 20 हैंडपंप स्वीकृत किए गए है. जबकि निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की डिजायर पर दो हैंडपंप स्वीकृत हुए. इस बीच इस आदेश ने एक बार फिर रविंद्र सिंह को निराश किया है. इसके बाद समर्थकों में आक्रोश फैल गया कि सरकार किस तरह उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है. आदेश में नौ विधानसभाओं के हैंडपंप स्वीकृति का जिक्र है, लेकिन सिर्फ शिव विधानसभा के काम के आगे ही किस नेता की डिजायर पर काम स्वीकृत हुए है, इसका जिक्र किया गया है.

  अजमेर के धीरज भटनागर बने प्रतिभूति अपील प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने 11 मार्च से Jaisalmer में ईश आराधना यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा पांच दिन तक Jaisalmer विधानसभा में रही. इसमें भाटी को युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का जबरदस्त समर्थन मिला था. अब भाटी 27 मार्च को सिवाना विधानसभा में रहेंगे. यात्रा की शुरुआत नागाणाराय मंदिर कल्याणपुर से सुबह नौ बजे यात्रा शुरू करेंगे.

/रोहित/ईश्वर

Leave a Comment