विधायक उमेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर की पुलिस की शिकायत

विधायक उमेश कुमार

Haridwar , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . खानपुर विधायक और Haridwar सीट से Lok Sabha उम्मीदवार उमेश कुमार ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सोशल Media पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को खुली चेतावनी दे डाली. उन्होंने इसके माध्यम से प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार से एसएसपी की शिकायत करते हुए कहा कि आपकी Police आपके नियंत्रण से बाहर है.

उमेश कुमार ने Thursday की सुबह डीजीपी और एसएसपी Haridwar के नाम सोशल Media पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि किस तरह पूरे चुनाव में आपकी Police मेरे हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में मेरे पीछे लगी रही. सरकार के इशारे पर सारी एलआईयू, इंटेलिजेंस मेरे पीछे लगा दी, जैसे कि मैं अकेला चुनाव लड़ रहा हूं. ये अच्छी Policeिंग की पहचान नहीं है और ना ही ये Police के काम करने का तरीका है. अपने संदेश में उन्होंने प्रदेश डीजीपी अभिनव कुमार से कहा कि लगता है कि Haridwar में आपकी Police आपके नियंत्रण से बाहर हो चुकी है.

  अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

उन्होंने पूर्व में भगवानपुर में हुई घटना का जिक्र करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से सवाल किया कि आपने जो मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया है, उसकी अभी तक जांच क्यों नहीं की गई. ये तो सब जानते हैं कि वह फर्जी है. अगर मेरे ऊपर लगाए आरोप सही है तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते. इतना ही नहीं उन्होंने एसएसपी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने तीन दिन में मेरे ऊपर दर्ज मुकदमे की जांच नहीं की तो मैं आपके खिलाफ आंदोलन करूंगा और अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए. मैं आपसे नहीं डरता. उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था तब नहीं डरा तो अब क्या डरूंगा.

  हरिद्वार में मॉक ड्रिल कर परखी गई चारधाम यात्रा की तैयारियां

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

Leave a Comment