मप्र: कमलनाथ ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया देश की असली आवाज़, कहा- जनता के मुद्दों को किया है शामिल

Bhopal , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो को देश की असली आवाज बताया है. कमलनाथ ने Thursday को सोशल Media एक्स पर पोस्ट कर लिखा कांग्रेस के मैनिफ़ेस्टो में जनता की ज़रूरतों और सही मुद्दों को जगह दी गई है. यह मैनिफ़ेस्टो देश की असली आवाज़ है, जिसे राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुना, समझा और महसूस किया है. कांग्रेस के पाँच न्याय युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और भागीदारी न्याय के माध्यम हर कमजोर वर्ग को संबल और शक्ति देने का अभिनव प्रयास है.

  भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की छत पर चढ़कर युवक ने हाईटेंशन लाइन पकड़ी, बुरी तरह झुलसा

कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ आईये और सभी को न्याय दिलाने के महाअभियान को मज़बूत करिये. हम युवाओं को रोज़गार, किसानों को कर्जमाफी/एमएसपी, महिलाओं को 8500 रूपये महीने, श्रमिकों को 400 रुपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक, जातिगत जनगणना जैसी अनेकों जनहितैषी योजनाओं के साथ आपके बीच हैं.

  भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज होगी बिजली कटौती

(Udaipur Kiran) / नेहा

Leave a Comment