नरेन्द्र मोदी ने दी गारंटी, उनके रहते कोई भी संविधान को हाथ नहीं लगा सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए

चाईबासा (झारखंड), 3 मई (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi Friday को दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. उन्होंने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस संविधान में बदलाव कर ओबीसी, आदिवासी और पिछड़े का हक छीन लेगी और मुसलमानों को दे देगी. Karnataka में रातों-रात एक फतवा निकाला गया, जिसमें ये कहा गया कि Karnataka में जितने भी मुसलमान हैं वह सब ओबीसी हैं. इसके बाद उन्हें ओबीसी आरक्षण दे दिया गया और पूरा देश देखता रह गया. उन्होंने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि उनके रहते कोई भी संविधान को हाथ भी नहीं लगा सकता.

मोदी ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की धरती है. कांग्रेस ने झारखंड का कभी सम्मान नहीं किया है. कांग्रेस को आदिवासी विरोधी करार देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विरोध किया था. साथ ही कहा कि मेरा झारखंड दिल्ली से कम है क्या. उन्होंने कहा कि आपका यह प्यार और आशीर्वाद ही मोदी की ताकत है. भाजपा और झारखंड का रिश्ता दिल का है. झारखंड के लोगों की भावनाओं को यदि कोई समझता और सुलझाता है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अटल ने बनाया, भाजपा ने बनाया. कांग्रेस ने झारखंड का घोर विरोध किया. ये भाजपा की ताकत थी, अटल की दूरदृष्टि थी कि झारखंड बना.

  ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत की दोहरी शर्त पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को मंजूर नहीं था कि यहां के संसाधन आपके काम आएं. पहले वो एक रुपये देते थे तो उसमें से वो 85 पैसे मार लेते थे. आज मैं एक रुपये भेजता हूं तो पूरा 100 पैसा आपके अकाउंट में जाता है. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी और घुसपैठियों के कारण झारखंड बंगाल बन जाएगा.

कांग्रेस और जेएमएम में लूट की रेस चल रही

मोदी ने कहा कि झारखंड में बालू समेत प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है. छुटभैये नेता भी इसे लूटने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासियों की जमीन लूटने के बाद झामुमो और कांग्रेस हमारी देश के सेना की जमीन पर भी आंखें गड़ा कर रखीं हैं. वे लगातार झारखंड में घोटाला कर रहे हैं. कांग्रेस और जेएमएम में लूट की रेस चल रही है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस Member of parliament के ठिकाने से 300 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुए. बैंकों से नोट गिनने वाली मशीन लगानी पड़ी.

  माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी होंगे शामिल

घुसपैठियों के कारण आदिवासियों का हक छीना जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठियों के कारण आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. ये लोग झारखंड में घुसपैठियों को ठिकाना दे रहे हैं. ये घुसपैठिए आदिवासी भाई बहनों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. संथाल में घुसपैठ के कारण आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है. यही खेल बंगाल में खेला था. आदिवासी इलाके में लोग घुसपैठियों से जूझ रहे हैं. यही हाल झारखंड का बनाना चाहते हैं. साथ ही कहा कि घुसपैठियों की संख्या बढ़ेगी तो झारखंड के आदिवासियों की हक भी उन्हें दे दिया जाएगा.

मोदी ने झारखंड की धरती से कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह लिखकर दें कि वो एसटी-एससी, ओबीसी का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुस्लिमों को नहीं देंगे. कांग्रेस का कोई नेता यह बात लिखकर देने को तैयार नहीं है. क्या हम बाबा साहेब द्वारा मिले अधिकार को छीनने देंगे. मोदी आपके लिए लड़ने और मरने को भी तैयार है.

  सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के खाली पदों को नहीं भरने पर मांगा जवाब

झारखंड की भूमि से आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की

प्रधानमंत्री ने कहा कि Central Governmentने बाबा साहब की जयंती के दिन आयुष्मान भारत योजना झारखंड की धरती से लांच की. दुमका की धरती से मुद्रा योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि आज गरीबों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है. मुद्रा योजना की शुरुआत हमने झारखंड के दुमका से की. इसी तरह मोदी की गारंटी की गाड़ी भी हमने झारखंड के खूंटी से शुरू की. इसलिए तो मैं कहता हूं, झारखंड और भाजपा का दिल का नाता है. अब 13 मई को जनता का वोट झारखंड के विकास और सुरक्षा की गारंटी बनने वाला है.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) / वंदना/चंद्र प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *