एनसीबी ने मुंब्रा में बरामद किया 169.7 किलोग्राम मादक पदार्थ, एक गिरफ्तार

Mumbai , 05 मई (Udaipur Kiran) . नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने Thane जिले के मुंब्रा इलाके में 169.7 किलोग्राम कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम की 12,400 गोलियां बरामद करने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की टीम इस मामले में ड्रग सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है.

  सत्ता की ललक में लालू यादव पिछड़ों की विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए : अमित शाह

एनसीबी के अतिरिक्त निदेशक अमित घावटे ने Sunday को Media को बताया कि उनकी टीम को Mumbai , Thane, नवी Mumbai में मादक पदार्थ आपूर्ति होने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इस पर एनसीबी की टीम ने Saturday को Thane जिले के मुंब्रा में जाल बिछाकर एक कार की तलाशी ली. इस दौरान टीएम सफी की कार में 169.7 किलोग्राम कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम की 12,400 गोलियां मिलीं.

  कमल पर बटन दबाकर मोदी को करें मजबूत : डॉ मोहन यादव

इसके बाद एनसीबी की टीम ने जब टीएम शफी से पूछताछ की तो उसने मुंब्रा, Thane क्षेत्र में एक और खेप के स्थान का खुलासा किया. इसके बाद नसीबी की टीम ने शफी की निशानदेही पर नाइट्राजेपम की 10,380 गोलियां और अल्प्राजोलम की 9,600 गोलियां जब्त की है. एनसीबी की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

  धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोध में थे आम्बेडकर : नरेन्द्र मोदी

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *