भिवंडी में एनडीए प्रत्याशी कपिल पाटिल ने आज साधा वकीलों के साथ संवाद

Mumbai . 5 मई (Udaipur Kiran) . भिवंडी Lok Sabha क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार कपिल मोरेश्वर पाटिल ने Saturday को कल्याण में वकीलों से बातचीत की. बरावे और गौरीपाड़ा की स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात और चर्चा की.साथ ही उन्होंने Prime Minister Narendra Modi ने 10 वर्षों में देश में कल्याण के साथ-साथ किए गए चुनिंदा कार्यों की जानकारी दी और विकसित भारत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की अपील की. .

  गढ़चिरौली में 20 लाख रुपये की देशी-विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

कपिल पाटिल ने आज कल्याण शहर के बारहवां और गौरीपाड़ा इलाके का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने कल्याण में अधिवक्ता कल्याण मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अधिवक्ताओं से बातचीत की..

Prime Minister Narendra Modi के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के साथ ही कानून क्षेत्र को लेकर लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई. उन्होंने लगातार तीसरी बार मोदी को समर्थन देने की अपील भी की.. इस अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र पवार, शहर अध्यक्ष वरुण पाटिल, कल्याण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष . प्रकाश जगताप, सतीश अत्रे, शिल्पा राम, अर्चना सबनीस, भाजपा पदाधिकारी वैशाली पाटिल, प्रशांत पाटिल आदि उपस्थित थे.

  प्रधानमंत्री मोदी की सभा में हंगामे की झूठी काल करने वाला गिरफ्तार

कपिल पाटिल ने गौरीपाड़ा में जय हनुमान मंदिर में दर्शन किये. उन्होंने केन्द्र सरकार के माध्यम से स्मार्ट सिटी योजना के तहत क्रियान्वित सिटी पार्क, पार्किंग प्लाजा सहित विभिन्न कार्यों की भी जानकारी दी. इस अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र पवार, पूर्व नगरसेवक अर्जुन म्हात्रे, भगवान म्हात्रे, रघुनाथ म्हात्रे, लक्ष्मण म्हात्रे आदि उपस्थित थे. गौरीपद्य के बाद बड़ावे स्थित भगवान शिव के मंदिर में दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने यहां के स्थानीय लोंगो से संपर्क किया .

  मोदीजी के नकली शिवसेना के ताने से घबराये उद्धवजी , देवेन्द्र फड़णवीस

(Udaipur Kiran) /रविंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *