नेपाल पुलिस का मोस्ट वांटेड भारतीय अपराधी शूट आउट में गिरफ्तार

काठमांडू, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . नेपाल Police की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल भारतीय अपराधी बबलू पासवान को Police ने एक शूटआउट के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. काठमांडू में डेढ़ साल पहले एक आईएसआई एजेंट की हुईMurder में संलग्न होने के आरोप में बीरगंज Police को उसकी तलाश थी.

पर्सा जिला के एसपी होमेन्द्र बोगटी ने बताया कि बबलू पासवान के भारत से रक्सौल सीमा पार कर बीरगंज आने की सूचना के बाद Police की कई टीम को लगाया गया था. Police की घेराबन्दी किए जाने की आशंका में बबलू पासवान ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे नियंत्रण में लेने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. एक गोली बबलू के पैर में लगी, जिसके बाद Police उसे अपने नियंत्रण में ले पाई. बबलू पासवान को बीरगंज के नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Police के मुताबिक पासवान के पास से कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है.

  कमला हैरिस ने कहा, अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में भारतवंशियों के अधिक प्रतिनिधित्व की जरूरत

एसपी बोगटी ने बताया कि पासवान पर काठमांडू के गोठाटार में मारे गए आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद कीMurder में संलग्न होने का आरोप है. वह आईएसआई और दाउद इब्राहिम की डी कंपनी के लिए वर्षों तक काम करता रहा था. 15 साल तक जेल की सजा काटने के बाद लाल मोहम्मद अपने परिवार के साथ काठमांडू के गोठाटार में रहता था, जहां 20 सितम्बर, 2022 को उसकीMurder कर दी गई थी.

  कूटनीतिक वार्ता से ही नेपाल-भारत की समस्या का समाधान संभव: विदेश मंत्री श्रेष्ठ

Police की जांच से पता चला था कि आईएसआई के साथ अनबन होने और पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण दाउद ने अपने गुर्गे के जरिए उसकीMurder करवा दी थी. Police की जांच में पासवान पर इसMurder कांड में शूटरों को काठमांडू तक लाने और हथियार का बंदोबस्त करने का आरोप लगा था. इसके अलावा भी पासवान पर नेपाल के विभिन्न आपराधिक घटनाओं में भी शामिल होने का आरोप है.

  ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार को धन देने के मामले में रोक के आदेश को अपीलीय अदालत ने बरकरार रखा

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *