नवीन आपराधिक कानून:पुलिस महानिदेशक साहू ने किया आईओ हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन फ्लो चार्ट पोस्टर का विमोचन

Director General of Police Sahu released IO Handbook and Investigation Flow Chart Poster.

jaipur, 24 मई (Udaipur Kiran) . Police महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने Friday को Police मुख्यालय में नवीन आपराधिक कानूनों (न्यू क्रिमिनल लॉज-2023) के संदर्भ में अनुसंधान अधिकारी (आईओ) के लिए हैंडबुक व अनुसंधान फ्लो चार्ट के पोस्टर का विमोचन किया.

आईओ हैंडबुक में Police अनुसंधान प्रक्रिया का पुराने और नए कानूनों के संदर्भ में तुलनात्मक विवरण, Rajasthan Police अधिनियम एवं रेगुलेशन के संदर्भित प्रावधान एवं विधि विज्ञान के अनुसंधान में उपयोगी सामग्री के साथ ही इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स के संदर्भ और विवेचन के लिए तार्किक फ्लो चार्ट एवं ब्रोशर का समावेश किया गया है. डीजीपी साहू ने इस अवसर पर अधिकारियों को हैंडबुक व इंवेस्टिगेशन फ्लो चार्ट की प्रतियों को Police रेंज, जिला, वृत एवं थाना स्तर तक वितरण करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि ’न्यू क्रिमिनल लॉज-2023’ के बारे में प्रदेश में जारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करें.

  टिकट चेकिंग के दौरान 76 अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित कोचों से उतारा, वसूले पौने दो लाख से ज्यादा

डीजीपी साहू ने बताया कि आगामी 01 जुलाई से देश में लागू होने वाले नवीन आपराधिक कानूनों के बारे में राज्य में Police अधिकारियों और Policeकर्मियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 12 हजार Police अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन आपराधिक कानूनों-2023 का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जून-2024 के अन्त तक राज्य के समस्त Police अनुसंधान अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली जाएगी.

डीजीपी द्वारा Police मुख्यालय में नवीन आपराधिक कानूनों की आईओ हैंडबुक व अनुसंधान फ्लो चार्ट पोस्टर के विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक, क्राइम दिनेश एम.एन, अतिरिक्त महानिदेशक, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल, उप महानिरीक्षक, Police प्रशिक्षण राहुल कोटोकी, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक दीपक भार्गव एवं Police अधीक्षक jaipur (ग्रामीण) शांतनु कुमार सिंह के अलावा नवीन आपराधिक कानून-2023 के क्रियान्विति से संबंधित समितियों के सदस्यों में अतिरिक्त Police अधीक्षक धनपत राज, शालिनी सक्सेना एवं सुशीला यादव, उप Police अधीक्षक देवेंद्र सिंह, Police निरीक्षक दीपक यादव, धीरज वर्मा एवं पंकज राज तथा एसआई सोनिया तंवर मौजूद रहे.

  एमपी से जयपुर लाकर प्रेमिका की हत्या के मामले में प्रेमी अरेस्ट

उल्लेखनीय है कि Police मुख्यालय के स्तर पर Home Ministry भारत सरकार के आदेशों की अनुपालना में 13 जनवरी, 2024 को नवीन आपराधिक कानून-2023 के क्रियान्वित किये जाने के लिये 07 विभिन्न समितियों का गठन किया गया था और अतिरिक्त महानिदेशक, Police प्रशिक्षण मालिनी अग्रवाल को राज्य में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं उप महानिरीक्षक, Police प्रशिक्षण राहुल कोटोकी को नवीन आपराधिक कानूनों-2023 के क्रियान्वयन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं अतिरिक्त Police अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है.

  खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को हार्ट अटैक, 90 परसेंट ब्लॉक थी आर्टरी

प्रदेश में इन कानूनों के सम्बंध में गत फरवरी माह में डीजीपी की अध्यक्षता में Police मुख्यालय स्तर पर Police के वरिष्ठ अधिकारियों का सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें अतिरिक्त महानिदेशक, महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, Police अधीक्षक एवं अतिरिक्त Police अधीक्षक स्तर के 72 Police अधिकारियों ने भाग लिया. इसी सिलसिले में जिला प्रशिक्षण केन्द्रों पर Police बल को ऑफलाईन, ऑनलाइन, सीडीटीआई एवं प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से नवीन आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 300 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए, जो जिलों व प्रशिक्षण संस्थानों में Police कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं.

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Social Media Follow Buttons