सुलह नहीं,अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे मीडियाकर्मी

थाना प्रभारी से मिलते Media  कर्मी

नवादा,30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दौरान पकरिवरवां थाने के राजेविघा गांव के मतदान केंद्र से Central Reserve Police Force जवान का एसएलआर तथा 20 गोली चोरी किए जाने के मामले में राइफल बारामदगी के साथ ही गिरफ्तारी की खबर चलाये जाने के मामले में कुछ तथ्यों को भ्रामक बताते हुए Media कर्मी सन्नी भगत के विरुद्ध प्राथमिक की संख्या 186 / 24 दर्ज की गई थी,जिसमें इस कांड के जांच पदाधिकारी अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत सनी भगत को 28 अप्रैल को थाने में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे. चौकीदार द्वारा तमिल कराए गए नोटिस प्राप्त करने के बाद सन्नी भगत के थाने पहुंचने की बात Police विज्ञप्ति में कही गई.

  भाजयुमो ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

इस निर्देश के पालन के लिए सन्नी भगत थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा तथा बेहतर तरीके से पक्ष रखने के लिए अगली तिथि निर्धारित करने की मांग की. पकरीबरामा Police की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहां गया है कि अपना पक्ष रखने के दौरान ही शनि भगत थाना प्रभारी अजय कुमार के चेंबर में जाकर मिले तथा तस्वीर खिंचवाई. जिसे कुछ सोसल Media कर्मियों ने सुलह की बात कह कर सोशल Media पर खबर चलाने का काम किया. पकरिवरवां Police ने जारी विज्ञप्ति में बताते हुए जा कहा है कि इस कांड के सूचक तथा थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा कोई सुलह नहीं की गई है .कानूनी पहलुओं की जांच के लिए अपना पक्ष रखने पहुंचे Media कर्मी ने उनसे जाकर मिलकर फोटो खिंचवाया. यह मामला सुलह का नहीं है. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि राइफल बरामदगी के मामले में गिरफ्तारी जैसे भ्रामक खबर चलाए गए .जबकि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है .

  मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी होने पर बच्चे और अभिभावकों ने किया हंगामा

इस मामले को लेकर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है .सुलह के संबंध में सवाल किए जाने पर अजय कुमार ने भी बताया कि समझौता का कोई सवाल ही नहीं है. यह मामला कानून से जुड़ा हुआ है तथा कानूनी पहलू से जांच जांच पदाधिकारी के द्वारा किया जाना है. उन्होंने कहा कि मैं तो इस मामले का सूचक हूं.थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी इस मामले की जांच कर रही है. जिन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत सनी भगत को पूछताछ के लिए बुलाया था .

  आरक्षण समाप्त करने की हिम्मत किसी में नही:सम्राट चौधरी

उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने जानबूझकर सुलहनामें की फर्जी खबर सोशल Media में चलाया है .इस तरह की खबर भी अपने आप में भ्रामक तथा तथ्य से परे है.उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना देकर सही तथ्य से अवगत कराया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने यह अभी कहा है कि कानून को अपना काम करना है.

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *