शिमला संसदीय क्षेत्र में 15 साल में नहीं हुआ सांसद निधि से कार्य : विनोद सुल्तानपुरी

नाहन, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . लोक सभा चुनावों में अब प्रचार कार्य गति पकड़ने लगा है. Shimla संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी इन दिनों सिरमौर प्रवास पर हैं और गुरूवार को वह नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत काला अम्ब पंचायत के जोहड़ों पहुंचे. यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से इस Lok Sabha क्षेत्र में भाजपा का शासन रहा है और Member of parliament निधि से यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. पिछले 10 वर्षों से सुरेश कश्यप प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आज लोग उनसे विकास को लेकर प्रश्न नहीं पूछ रहे हैं. सिरमौर जोकि उनका ग्रीज जिला है वहां भी Member of parliament निधि को बंदरबांट कर दिया गया है.

  अब जमीन खिसकने से पहले ही लोगों को मिल जाएगी भूस्खलन की जानकारी

उन्होंने कहा कि सोलन में भी हालत खराब हैं कई पंचायतें ऐसी हैं जहां Member of parliament पहुंचे ही नहीं. अब चुनावके समय लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उनके साथ नाहन से विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला व जन समर्थन की अपील की.

  कांग्रेस ने सिरमौर में रोके विकास कार्य, अब जनता देगी जवाब : भाजपा

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र/उज्जवल

Leave a Comment