अब दस मई तक कर सकते हैं आरटीई में आवेदन

अब दस मई तक कर सकते हैं आरटीई में आवेदन

ऑनलाइन लॉटरी अब 13 मई को निकाली जाएगी

jaipur, 1 मई (Udaipur Kiran) . निशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी-3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है.

  अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू के बाद विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रख सरकार करेगी फैसलाः श्रवण सिंह बगड़ी

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी. पूर्व में आरटीई में आवेदन की आयु गणना की आधार तिथि 31 जुलाई, 2024 की गई थी, जबकि गत सत्र में आयु निर्धारण की तिथि 31 मार्च, 2023 थी, जिसके परिणामस्वरूप 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य जन्म लेने वाले बालक-बालिकाएं आवेदन से वंचित हो रहे थे. आरटीई में आवेदन से प्रभावित बालक-बालिकाएं को अवसर प्रदान करने के लिए अब State government ने आयु गणना की आधार तिथि में संशोधन कर 1 अप्रैल, 2024 तय की है.

  मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर को कुलाधिपति अवार्ड

उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित 31 जुलाई, 2024 को आधार तिथि मानते हुए जिन बालक-बालिकाओं ने आवेदन कर दिया है, वे सभी आवेदन मान्य होंगे.

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *