सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे ओडिशा एफसी और केरला ब्लास्टर्स

Odisha FC and Kerala Blasters will clash for the semi-finals

Bhubaneswar , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . ओडिशा एफसी और Keralaा ब्लास्टर्स आज शाम Bhubaneswar के कलिंगा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में प्लेऑफ के पहले मैच में भिड़ेंगे. ये दोनों टीमें खराब फॉर्म के साथ नॉकआउट मुकाबले में उतरेंगी, दोनों ही अपने पिछले पांच मैचों में तीन बार हारी हैं और एक ड्रा व एक जीत से संतुष्ट हुई हैं.

ओडिशा 39 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर रहे, जबकि Keralaा ब्लास्टर्स एफसी 33 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही. एक-चरण वाला यह प्लेऑफ मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसका विजेता सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगा, जहां शीर्ष दो टीमें, यानी मोहन बागान सुपर जायंट और Mumbai सिटी एफसी उसका इंतजार कर रही हैं. सर्जियो लोबेरा और इवान वुकोमानोविक दोनों अनुभवी रणनीतिकार हैं, और वे आगामी महत्वपूर्ण 90 मिनटों के लिए अपनी टीमों को तैयार करने में जुटे होंगे.

  स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारे रोनी ओ’सुलिवन

ओडिशा एफसी के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने Thursday को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर मैं आज अब तक के पूरे सीजन का विश्लेषण करूं तो मैं बहुत खुश हूं. हमने भारत की सबसे मजबूत टीमों का मुकाबला बहुत अच्छे से किया. हमने सुपर कप के फाइनल में जगह बनाई और हालांकि हम हार गए, लेकिन हमने अंत तक संघर्ष किया.”

  एफआईएच प्रो लीग के लिए घोषित भारतीय महिला टीम में झारखंड के चार खिलाड़ी

Keralaा ब्लास्टर्स एफसी के सर्बियाई हेड कोच इवान वुकोमानोविक ने मैच से पहले कहा, “सीजन के दौरान हमें प्रमुख खिलाड़ियों की सर्जरी और अन्य अनचाही वजहों के कारण टीम को पूरी तरह से बदलना पड़ा. लेकिन नॉकआउट में मानसिकता पूरी तरह से अलग होती है, क्योंकि यहां आपको लंबी अवधि के लिए योजना नहीं बनानी होती है.”

  एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए सलीमा टेटे को मिली भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान

बता दें कि दोनो टीमों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें से Keralaा ब्लास्टर्स एफसी ने 9 में और ओडिशा एफसी ने 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment