वनप्लस के पुराने स्मार्टफोन्स को मिलेगा OxygenOS 14 अपडेट, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT के लिए Beta 1 रोलआउट

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस अपने पुराने स्मार्टफोन्स को भी लेटेस्ट अपडेट देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT मॉडल्स के लिए OxygenOS 14 Open Beta 1 अपडेट रोलआउट कर दिया है. यह अपडेट अभी केवल बीटा प्रोग्राम के हिस्सेदार यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

  22 मई को लॉन्च होगा Realme Buds Air 6, भारत का पहला जिसमें ENC के साथ 6 माइक

बीटा टेस्टिंग के बाद यह अपडेट सभी के लिए स्टेबल अपडेट के तौर पर रोलआउट किया जाएगा. यह अपडेट इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में कम से कम 4GB फ्री इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए और 30 पर्सेंट बैटरी होनी जरूरी है. बेहतर होगा कि आप स्टेबल अपडेट का इंतजार करें, जिससे किन्हीं बग्स या खामियों का सामना ना पड़े.

  हर जगह ना शेयर करें अपना आधार नंबर, ऐसे डाउनलोड करें बिना नंबर वाला आधार कार्ड

OxygenOS 14 अपडेट में कई नए फीचर्स और सुधार शामिल हैं. इसमें एक नया डिज़ाइन, नए कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन, बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा अपडेट शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *