संदेशखाली मामले पर भाजपा बोली- देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश, ममता ने किया बचाव

bjp 0

Kolkata , 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . West Bengal के संदेशखाली इलाके में शेख शाहजहां के करीबी के घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

पार्टी की West Bengal इकाई के सह प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि ममता बनर्जी के संरक्षण में ही सब कुछ एकत्रित किया गया है और यह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश है. Friday को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान CBI ने संदेशखाली के सरिबेरिया से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. West Bengal की गृह मंत्री के रूप में ममता बनर्जी को यह बताना चाहिए कि राज्य में अवैध हथियारों का इतना बड़ा भंडार क्यों है ? यह खतरनाक है.

  बाड़मेर के नागाणा में रहस्यमयी तरीके से धंसी जमीन, दो किलोमीटर लंबी दरार आई

अमित मालवीय ने कहा कि बमों को डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी को तैनात किया गया है लेकिन West Bengal सरकार ने CBI को मामले की जांच करने से रोकने के लिए Supreme court का दरवाजा खटखटाया है. हथियारों की यह खेप देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाली आतंकी कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है लेकिन सवाल यह है कि ममता बनर्जी उन आतंकवादियों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्रों का भंडार किया है ?

  पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती का चुनाव लड़ने से इनकार

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Leave a Comment