फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए जुटें कार्यकर्ताः हितानंद

फिर एक बार मोदी सरकार“ बनाने के लिए जुटें कार्यकर्ताः हितानंद

Bhopal , 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने Friday को Bhopal के हिन्दी भवन में Bhopal Lok Sabha क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में देश की दशा और दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. कार्यकर्ताओं को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बूथ स्तर पर तैनात रहकर आमजन को यह बताना है कि वोट हमारा अधिकार ही नहीं लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक है. हमें बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक “फिर एक बार मोदी सरकार“ बनाने के लिए जुट जाएं.

  उपार्जित गेंहू का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें: कलेक्टर

हितानंद ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही चुनाव जीतने का एक आधार है. जिस तरह हमने 2023 के Assembly Elections में बूथ मजबूत बनाने के लिए उसको केन्द्रित किया था, वही कार्य हमें Lok Sabha चुनाव में करना है. प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त और विकसित भारत बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. देश में चुनाव चल रहे हैं और ये चुनाव मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव ही नहीं देश को 2047 तक विश्व गुरू बनाने का चुनाव है. हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे और जीत का नया इतिहास बनाएंगे.

  जबलपुरः भारत के लेकमैन की उपस्थिति में आज जल संरक्षण पर कार्यशाला

हितानंद ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हमारा बूथ सबसे मजबूत के भाव से कार्य करना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर हर बूथ को जीतने के लक्ष्य के लिए कार्य करना है. हमारा बूथ सबसे मजबूत के भाव से कार्य करते हुए सभी कार्यकर्ता Lok Sabha चुनाव में कार्य करें. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

  शिवपुरीः बेटी से बात करने के शक में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

इस दौरान प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, Lok Sabha चुनाव प्रभारी कमल पटेल, Lok Sabha संयोजक आलोक संजर, महापौर मालती राय, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment